अपहृत युवती को पुलिस ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से किया दस्तयाब
मुलताईं। थाना क्षेत्र बोरदेही के ग्राम से एक 20 वर्षीय युवती को बहला फुसलाकर अपहरण कर पहले कार से भोपाल और बाद में भोपाल से ट्रेन द्वारा दिल्ली ले जाकर दुष्कर्म करने के प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अपहृत युवती को नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन से बरामद किया है। महिला उपनिरीक्षक अश्विनी चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र बोरदेही के ग्राम में निवास करने वाली 20 वर्षीय युवती के परिजन ने थाने में गुम इंसानी दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी बेटी बीते 3 अप्रैल की शाम 7.30 के दरम्यान घर पर बिना बताए कहीं चली गई।पुलिस द्वारा मामले गुम इंसानी दर्ज की गई। मामला युवती से संबंधित होने से महिला उपनिरीक्षक अश्विनी चौधरी द्वारा गुम इंसानी की जांच की गई तो जानकारी मिली कि अपहृत युवती दिल्ली रेलवे स्टेशन पर है। सूचना मिलने पर वे बोरदेही पुलिस टीम युवती के परिजन के साथ दिल्ली पहुचे एवं युवती को दस्तयाब कर पातालकोट एक्सप्रेस से बोरदेही वापस लाए। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि बीते 3 अप्रैल की शाम करीब 7.30 बजे वह अपने घर के पीछे खड़ी थी। इस दौरान ग्राम हरण्या निवासी आरोपी अमान खान एवं मोहित साहू एक अज्ञात कार चालक के साथ कार लेकर आए और पीड़ित युवती को धमकी देकर जबरन कार में बैठाकर पहले भोपाल ले गए। जिसके बाद ट्रेन से दिल्ली लेकर गए। जहां आरोपियो ने युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।युवती की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आरोपी अमान खान,मोहित साहू एवं अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 366,376,506,511 भादवि के तहत केस दर्ज किया है।