राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा
मुलताईं। प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार, अत्याचार तथा बढ़ती महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भ्रष्टाचार का पुतला दहन कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार प्रभातपट्टन को सौपा। विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीलेश साबले के नेतृत्व में युवाओं ने शुक्रवार को प्रभात पट्टन में रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुचे एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी से लोग परेशान है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। धीरे धीरे संविधान बदलने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसी सरकार को भंग किया जाना चाहिए। वहीं प्रभात पट्टन में सरकारी महाविद्यालय खोले जाने,50 प्रतिशत कमीशन खोरी बंद कराए जाने,अनुसूचित जनजाति के लोगो पर अत्याचार बंद किये जाने,शिक्षक एवं पटवारी भर्ती में हुई अनियमितता की जांच कराए जाने,वर्धा एवं पारस डोह डेम से 35 ग्रामो में सिंचाई की व्यवस्था कराए जाने,अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिए जाने, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने, अतिथि शिक्षक,संविदा कर्मचारियों एवं आउट सोर्स कर्मचारियों को नियमित किए जाने,पांच हॉर्स पावर तक के बिजली बिल माफ किए जाने की मांग की है।