2 एकड़ खेत मे खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख
मुलताईं। प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम सावंगी में एक किसान के खेत मे खड़ी गेंहू की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे दो एकड़ खेत मे लगी गेंहू की फसल जलकर राख ही गई। नगरपालिका मुलताईं के फायर कर्मचारी सुमित पूरी ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 4.20 बजे ग्राम सावंगी निवासी किसान उत्तम सिंह बघेल के खेत मे खड़ी गेंहू की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। आगजनी की सूचना नगरपालिका में मिलने पर नपा की फायर टीम मौके पर पहुचीं और आग बुझाई,तब तक खेत मे खड़ी दो एकड़ की फसल जलकर राख ही गई। आग बुझाने में फायर कर्मचारी राहुल चंडालिया,गिरीश पिपले,सुमित पूरी की विशेष भूमिका रही।