नही माने ग्रामीण, प्रशासनिक अमला मनाते रहा, खाली रहा बूथ केंद्र
आमला, जीत आम्रवंशी। बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा संसदीय निर्वाचन के आमला विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लिखडी के ग्राम भोंडदही के ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं मे मुख्य सड़क को लेकर किया चुनाव का बहिष्कार।
ग्रामीणों ने अपनी समस्या से संवादाता को अवगत कर बताया कि कई बार सड़क की मांग किए जाने के बाद भी आज तक 4 कि.मी. भोंडदही से बिज्जटा ग्राम तक सड़क का निर्माण नही किया गया।
जिसको लेकर सारे ग्रामीण एक जुट होकर चुनाव का बहिष्कार कर रहे है।
ग्रामीणों ने मतदान केंद्र से बनाई दूरी जिसके चलते मतदान केंद्र खाली पड़ा दिखाई दे रहा है।
ग्रामीणो को समझाने के लिऐ आमला से नयाब तहसीलदार श्याम सोमेलै, तहसीलदार आमला पूनम साहू, सेक्टर अधिकारी सहित बोरधई पुलिस भी ग्राम भोंडदही पहुंँची। उक्त अधिकारियों द्वारा बहुत समझाने पर भी नही माने ग्रामीण। प्रशासन ने अपने तरफ से 9 ईडीसी मत का उपयोग करवाया।
ग्रामीण रुपन ऊईके, शिवपाल भलावी, सददू कुमरे, ललता ऊईके, रनोती द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष 2023 मे विधानसभा चुनाव मे भी बहिष्कार किया था। जिसमे प्रशासन के समझाने ओर आश्वासन देने के बाद मतदान किया गया था। लेकिन उस आश्वासन के बाद भी अभी तक सड़क निर्माण नही करवाया गया। ग्राम के कुछ किसानों ने जमीन भी दानपत्र के माध्यम से तहसीलदार को दे दी है। लेकिन उसके बाद भी सड़क निर्माण मे आनाकानी की जा रही है। हम ग्रामीणो को लगता है कि प्रशासन हमारे साथ अच्छा व्यवहार नही कर रहा है। हम सभी ग्रामीण अपने को ठगा सा महसूस कर रहै है। इस बार हम सभी मानने वाले नही है।
ग्राम भोंडदही मे आज सुबह ही जानकारी मिली की ग्रामीणो द्वारा मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है। तो तत्काल ही नयाब तहसीलदार, तहसीलदार, सेक्टर अधिकारियों सहित बोरधई पुलिस ग्रामीणो को मनाने व समझाने के लिए भैजा गया था लेकिन ग्रामीण मतदान करने के लिऐ नही माने है। एक दिन मे पक्की सड़क बनाना सम्भव नही है आश्वासन दिया गया है। समस्या का जल्द निराकरण कर दिया जायेगा।
शैलेन्द्र बडो़निया, सहायक रिटर्निंग अधिकारी
आमला विधानसभा क्षेत्र