window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); Betul Crime News : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध सागौन का परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार - MPCG News

Betul Crime News : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध सागौन का परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

दो अलग- अलग स्थानों से सागौन के चरपट 30 नग अवैध परिवहन करते पकड़ाए

बैतूल। जिले के दक्षिण वन मंडल के आठनेर और मासोद क्षेत्र में वन अमले ने गश्ती के दौरान बाइक से अवैध रूप से सागौन की लकड़ी का परिवहन करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है। दक्षिण वन मंडल के मासोद परिक्षेत्र में जहां एक आरोपी बाइक से सागौन परिवहन करते पकड़ाया, वहीं आठनेर परिक्षेत्र में तीन बाइक सवार अवैध सागौन का परिवहन कर रहे थे, जिनमें से एक आरोपी पकड़ाया और दो आरोपी फरार हो गए।

दरअसल, वनमंडल अधिकारी विजयानन्थम टीआर के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी मुलताई नितिन पवार और परिक्षेत्र अधिकारी आठनेर अतुल भोयर द्वारा अधिनस्थ स्टाफ की संयुक्त गश्ती टीम गठित कर बीती रात गश्ती की गई। गश्ती के दौरान मासोद वृत्त में अवैध परिवहन करते हुए एक मोटर साईकिल जिस पर 9 नग चरपटे रखी गई । वन अमले ने जब्त की है। यह लकड़ी 0.215 घन मीटर पाई गई है। जिसके साथ आरोपी मुकेश व रामप्रसाद गोहे, निवासी कुदारैयत को पकड़ा गया है। जब्त वनोपज का अनुमानित मूल्य 10530 रु आंका गया है। वहीं आठनेर वृत्त में भी गश्ती के दौरान सुबह लगभग 4:30 बजे अवैध परिवहन करते हुए ग्राम पुसली के पास तीन मोटर साईकिलो पर अवैध सागौन चरपट 21 नग बरामद की गई है। इसमें आरोपी प्रमोद व बाबुराव बरगाहे निवासी कदारैयत को पकड़ा गया। जब्त वनोपज का अनुमानित मूल्य 27274 रु आंका गया है

Related posts

VIDEO: MP में दिल दहलाने वाली घटना, बीच सड़क पर युवक जिंदा जला, मौत से पहले चिल्लाता रहा, मुझे बचा लो

MPCG NEWS

दो स्टूडेंट और होमगार्ड सैनिक की गोलियां और धारदार हथियार से हत्या, गांव में सनसनी

MPCG NEWS

सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ हुआ आज, अब समय घर बैठने का नहीं, सीखने और कमाने का

MPCG NEWS

Leave a Comment