पीड़िता को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द
मुलताईं। थाना क्षेत्र के एक ग्राम से बीते करीब 9 माह पहले एक नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसे नागपुर के पास बेलतरोड़ी ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी एवं सहयोगी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अपहृत नाबालिग को दस्तयाब कर परिजनों को सौपा गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं का इजाफा किया है।पुलिस ने बताया कि करीब 9 माह थाना क्षेत्र के ग्राम से अपहृत एक नाबालिग नागपूर के पास बेलतरोड़ी क्षेत्र मे है।सूचना मिलने पर उप निरीक्षक रघु कोकोडे,आरक्षक सलमान व महिला आरक्षक मेघा धुर्वे नागपूर बेलतरोड़ी के लिए रवाना हुए। जहां थाना बेलतरोड़ी पुलिस की सहायता से मौके पर पहुंचे।जहां एक झोपड़ी मे अपहृत पीड़िता एक संदेही के साथ मिलने पर अपहृत पीड़िता व संदेही आरोपी को थाना बेलतरोड़ी लेकर पहुचे। जहां पर पूछताछ के बाद पीड़िता एवं आरोपी को मुलताई थाना लेकर आए।बीते 23 जुलाई को थाना मुलताई मे महिला पुलिस अधिकारी द्वारा कथन लेने पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओ का इजाफा कर आरोपी एवं सहयोगी आरोपी की गिरफ्तार किया गया। वहीं अपहृत पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर कथन कराने के बाद पीड़िता को परिजन के सुपुर्द किया गया। बीते कल बुधवार को आरोपी का डीएनए टेस्ट व मेडिकल परिक्षण कराकर दोनो आरोपीयो को न्यायालय मे पेश किया गया था। जहां से आरोपियों को जेल भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में प्रभात पट्टन चौकी उप निरीक्षक रघु कोकोडे, आरक्षक सलमान शाह एवं महिला आरक्षक मेघा धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही।