अस्पताल कर्मियों ने युवको को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
मुलताईं। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र के पास खेल रही 2 साल की मासूम को चॉकलेट देकर अपने साथ ले जा रहे दो युवकों को अस्पतालकर्मियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।बताया जाता है शनिवार को सरकारी अस्पताल में पदस्थ सफाईकर्मी चंपाबाई पवार अपनी नातिन नित्या 2 साल की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लेकर आई थी। पोषण पुनर्वास केंद्र परिसर में नित्या खेल रही थी। इसी दौरान दो युवक आए और नित्या को चॉकलेट देकर अपने साथ ले जाने लगे इस दौरान नित्या रोने लगी। नित्या की रोने की आवाज सुनकर चंपाबाई केंद्र से बाहर आई तो देखा एक युवक नित्या को ले जा रहा था। चंपा बाई ने आवाज लगाकर अन्य अस्पताल कर्मियों को बुलाया और अस्पताल कर्मियों ने घेराबंदी कर युवकों को पकड़ लिया। उसके बाद दोनों युवकों को वाहन से पुलिस थाना ले गया और पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस द्वारा मामले में दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।