मुलताई। शादी करने का झांसा देकर विवाहिता को किराए के घर मे अपने साथ रखकर लगातार दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। नगर के समीपस्थ ग्राम की निवासी 22 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया नरेंद्र उर्फ सन्नी पिता ज्ञानेश्वर पाटिल निवासी गोदनी नागपुर ने बीते सितंबर 2021 में उससे परिचय बढ़ाया और शादी करने का झांसा देते हुए प्रभात पट्टन में किराए के मकान में साथ रखा और दुष्कर्म करते रहा । जब नरेंद्र को शादी करने के लिए कहा तो वह टालामटोली करने लगा और बाद में जान से मारने की धमकी देने लगा । जिसके चलते पीड़िता ने हाल ही में आरोपी नरेंद्र पाटिल के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने प्रीता की रिपोर्ट पर आरोपी नरेंद्र पाटील के खिलाफ धारा 366,376 ,376 (2)(N)506 के तहत केस दर्ज किया है।