बैतूल/सारणी। जिले की सीमा से सटे थाना सारणी क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख़्त रुख अपनाया।
सारणी–परासिया स्टेट हाईवे पर थाना सारणी स्टाफ द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, तेज गति और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी जयपाल इवानाती ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। जिसमें 53 चलानी कार्यवाही में 17800 रुपए वसूली की गई। इस दौरान दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की सघन जांच की गई तथा नियमों का पालन न करने वालों को समझाइश के साथ-साथ चालान काटे गए।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी वाहन चालकों के लिए अनिवार्य है। भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। पुलिस की इस कार्यवाही से हाईवे पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, वहीं नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों ने पुलिस की पहल की सराहना की।

