window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); कोतवाली पुलिस अनूपपुर ने तत्परता से चोरी गया सामान किया बरामद, न्यायालय आदेश पर फरियादी को सौंपा - MPCG News

कोतवाली पुलिस अनूपपुर ने तत्परता से चोरी गया सामान किया बरामद, न्यायालय आदेश पर फरियादी को सौंपा

कोतवाली पुलिस अनूपपुर ने तत्परता से चोरी गया सामान किया बरामद, न्यायालय आदेश पर फरियादी को सौंपा

 

अनूपपुर। थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए चोरी गए घरेलू सामान व बहुमूल्य आभूषणों को बरामद कर न्यायालय के आदेशानुसार फरियादी को सुपुर्द किया है। यह कार्रवाई बुधवार शाम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अनूपपुर के आदेश के बाद की गई।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुनानिधी मेहरे पिता मोतीराम मेहरे, उम्र 33 वर्ष, निवासी रेलवे कॉलोनी अनूपपुर ने दिनांक 11 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दिनांक 4 जुलाई 2025 को अपने परिवार सहित उड़ीसा गया हुआ था। 10 जुलाई को लौटने पर उसने देखा कि उसके सरकारी क्वार्टर का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखा टीवी, लैपटॉप, होम थिएटर, गद्दा, कपड़े एवं सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए हैं।

 

इस रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराध क्रमांक 348/25, धारा 331(4), 305(ए) भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया और जांच शुरू की।

 

थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, सहायक गोविन्द पनिका, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक राजेश कंवर, प्रकाश तिवारी व अब्दुल कलीम की टीम ने घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र में गहन छानबीन करते हुए तीन आरोपियों विवेक यादव,प्रीतम कहार, तथा एक अपचारी बालक को चिन्हित कर चोरी गए सभी सामान को बरामद किया।

बरामद सामग्री में टीवी, लैपटॉप, होम थिएटर, मिक्सर, डिनर सेट, बर्तन, कपड़े और सोने-चांदी के जेवर शामिल हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है, वहीं विधिविरुद्ध बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया।

 

फरियादी गुनानिधी मेहरे ने कोतवाली पुलिस अनूपपुर की तत्परता और कुशल कार्यप्रणाली के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की सजगता से ही उन्हें उनका बहुमूल्य सामान वापस मिल पाया है

इस पूरी कार्रवाई में पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई ने न केवल फरियादी को न्याय दिलाया, बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास भी और मजबूत किया है।

Related posts

खबर का असर : NGT ने लगाया बैतूल की ICEM कंपनी पर अग्रिम 5 करोड़ का जुर्माना

MPCG NEWS

बैतूल जिले में निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही: क्रिश हॉस्पिटल में हाथ का गलत उपचार करने का युवक ने लगाए आरोप

MPCG NEWS

MP ब्रेकिंग: आबकारी विभाग बेचेगा शराब, सुबह 8.30 से रात 11.30 बजे तक स्टाफ रहेगा तैनात

MPCG NEWS

Leave a Comment