window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); 22 वर्षीय युवक नहाकर निकला और थम गई सांसें: हार्ट अटैक से मौत, युवाओं में बढ़ता खतरा - MPCG News

22 वर्षीय युवक नहाकर निकला और थम गई सांसें: हार्ट अटैक से मौत, युवाओं में बढ़ता खतरा

जहरीली शराब और मिलावटी ताड़ी बन रही युवाओं के लिए ‘काल’ ?

बैतूल/सारणी। क्षेत्र के राधाकृष्णन वार्ड में गुरुवार को मातम पसर गया। 22 साल के युवक शुभम सोनी की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

नहाकर निकला, सीने में उठा दर्द और…

शुभम रोज की तरह शाम को नहाने के बाद जैसे ही बाथरूम से बाहर आया और कपड़े पहनने लगा, तभी अचानक उसे सीने में तेज दर्द हुआ। दर्द इतना असहनीय था कि वह सीधे पलंग पर गिर पड़ा।

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ी दम, सदमे में राधाकृष्णन वार्ड 2

परिजन और आसपास के दोस्त बिना देरी किए शुभम को मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के क्षेत्रीय चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में बताया कि शुभम की मृत्यु का कारण हृदय गति रुकना था। शुभम की असमय मौत से राधाकृष्णन वार्ड के निवासी सदमे में हैं। मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई है और हर कोई इस अप्रत्याशित हादसे को लेकर दुखी है। इस मामले में थाना प्रभारी जयपाल इवनाती ने बताया कि प्रथम दृष्टया साइलेंट हार्ट अटैक की वजह सामने आई हुई पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी भेजा है रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की पुष्टि होगी।

जहरीली शराब और मिलावटी ताड़ी बन रही युवाओं के लिए ‘काल’ ?

कुछ लोग चर्चा में बयां कर रहे हैं कि क्षेत्र में बिक रही जहरीली शराब और विक्रमपुर में मिलने वाली केमिकल युक्त ताड़ी इन दिनों युवा पीढ़ी को मौत की ओर ले जा रही है। आजकल युवा पीढ़ी इन नशों के आदी हो चुके हैं, जो सस्ते में मिलने वाले नशे के चलते अपने स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं। क्या प्रशासन इस ओर ध्यान देगा ?

80 फीसदी युवाओं में मादक रक्त और लीवर इंफेक्शन का खतरा ?

अगर नाबालिग और युवाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाए तो 80 प्रतिशत नाबालिग और युवाओं में मादक रक्त और लीवर इंफेक्शन होने की संभावना है। क्या प्रशासन युवाओं को नशे से बचाने के लिए कोई ठोस कदम उठाएगा ?

युवाओं में बढ़ता हार्ट अटैक का खतरा ?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि युवाओं में भी अब हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, और यह एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। ऐसे मामलों से बचाव के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच और जीवनशैली में सुधार जरूरी है।

Related posts

MP ब्रेकिंग: एक साथ उठी 9 अर्थी, दूल्हा ले रहा था फेरे, इधर सड़क हादसे में दोस्तों ने गंवा दी जान

MPCG NEWS

टक्कर मारकर किसान को घायल करने वाले ट्रैक्टर चालक को एक वर्ष की सजा

MPCG NEWS

MP Police Result 2025: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां देखे रिजल्ट

MPCG NEWS

Leave a Comment