window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); *शराब माफिया द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने एवं कच्ची पक्की शराब बेचने से ग्रामीण परेशान। प्रशासन से रखी कार्यवाही की मांग।* - MPCG News

*शराब माफिया द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने एवं कच्ची पक्की शराब बेचने से ग्रामीण परेशान। प्रशासन से रखी कार्यवाही की मांग।*

दमुआ

शराब के सेवन ने आज तक लाखों जिंदगियां तबाह की है, और आगे भी लाखों जिंदगियां तबाह होनी बाकी है। क्योंकि ना तो शराबी शराब छोड़ना चाहता है और ना ही शराब माफिया शराब बेचना बंद करना चाहते हैं। शराब के नशे में शराबी कब कहां कौन सी हरकत करेगा या कैसे वचनों का प्रयोग करेगा यह उसे खुद मालूम नहीं होता है जिससे आम व्यक्ति के जनजीवन पर खासा असर पड़ता है। शराब माफिया के हौसले इतने बुलंद है की शासकीय भूमि पर कब्जा भी करते हैं और साथ-साथ सभी प्रकार के शराब बेचकर लाखों की जिंदगियां बर्बाद भी कर रहे हैं। लेकिन फिर भी प्रशासन का शिकंजा उन तक नहीं पहुंच पाता। अब इसे विडंबना कहे या प्रशासन के लापरवाही या भ्रष्टाचार की भेंट। केंद्र एवं राज्य की सरकार भले ही यह दावा कर रही हो कि हम भ्रष्टाचार का पैसा ना खाएंगे ना खाने देंगे लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की जड़े इतनी मजबूत है की असंवैधानिक तरीके से कार्य कर रहे लोगों पर भी प्रशासन का शिकंजा नहीं कस पाता। निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर ग्रामीणों ने ऐसे ही एक शराब माफिया पर कार्यवाही के लिए आवेदन दिया है।

श्रीमान पुलिस अधिक्षक महोदयजी

पुलिस अधिक्षक कार्यालय छिन्दवाडा जिला छिन्दवाडा म.प्र.

विषयः-

अनावेदक द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से शराब बेचे जाने के संबंध में कानूनी कार्यवाही करने बाबद।

अनोवदकः- कृष्णा बेलवंशी पिता रतन बेलवंशी निवासी ग्राम नांदना ग्राम पंचायत भरदी थाना दमुआ तहसील जुन्नारदेव जिला छिन्दवाडा म.प्र.

उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि अनावेदक द्वारा ग्राम पंचायत भाखरा के अन्तर्गत माखरा एवं न.पा.प. दमुआ की सीमा में रा.नि.म दमुआ तहसील जुन्नारदेव जिला छिन्दवाडा म. प्र में शासकीय भूमि पर (जो सलूजा स्टोन क्रेशर के सामने दमुआ सांगाखेडा मुख्य मार्ग पर स्थित है।) अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, तथा अवैध कच्ची पक्की शराब बेच रहा है। यहां शराबियों का जमघट लगा रहता है जो अक्सर गाली गलौच एवं लडाई झगडा करते है जिससे स्कूल आने जाने वालो बच्चों पर बुरा असर पड रहा है। तथा आम जनता इससे काफी परेशान हो चुकी है। महोदय जी ज्ञात हो जिस स्थान पर इसके द्वारा अवैध कब्जा किया गया है वह स्थान टर्निंग प्वाईट होने के कारण आने जाने वाले वाहन अक्सर दुर्घटना ग्रस्त होते रहते है। इसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग से कि गई किन्तु किसी प्रकार की ठोस कार्यवाहीं नही होने के कारण इसके हौसले बुलंद है इसका कहना है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है मैं उपर से नीचे तक अधिकारियों को पैसे खिलता हूँ।

 

 

 

अतः माननीय महोदय जी से सादर निवेदन है तत्काल प्रभाव से अनावेदक पर ठोस कार्यवाही करते हुए इसका अतिक्रमण हटवाते हुए अवैध शराब के व्यवासाय पर रोक लगाने की कृपा करेंगे जी।

आपसे पूर्ण सहयोग एवं शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा में सादर धन्यवाद।

Related posts

गांव चलो अभियान के तहत दिया गया प्रशिक्षण

MPCG NEWS

जनसुनवाई में कलेक्टर दुबे ने किया नागरिकों की समस्याओं का निराकरण

MPCG NEWS

प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर विकास प्रदर्शनी का आयोजन

MPCG NEWS

Leave a Comment