window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); अवैध आधुनिक दो टेलीस्कोपिक लेंस बंदूकों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार पूछताछ के लिए चार लोगों को सुल्तानपुर थाने में बिठाया - MPCG News

अवैध आधुनिक दो टेलीस्कोपिक लेंस बंदूकों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार पूछताछ के लिए चार लोगों को सुल्तानपुर थाने में बिठाया

स्लग-अवैध आधुनिक दो टेलीस्कोपिक लेंस बंदूकों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार पूछताछ के लिए चार लोगों को सुल्तानपुर थाने में बिठाया
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। रायसेन जिला पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे द्वारा चेकिंग अभियान एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान मुखबिर की सूचना चलाया गया। एसपी पंकज कुमार पांडे के कुशल निर्देशन में और एसपी कमलेश कुमार खरपुसे एसडीओपी अदिति बी सक्सेना बाड़ी के मार्गदर्शन में सुल्तानपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में चार अन्य लोगों को पूछताछ के लिए थाने में बिठाया है। लेकिन उनके पास से कोई सामग्री बरामद नहीं हुई है ।एसपी पांडे का कहना है कि दो आरोपियों के साथ आधुनिक टेलीस्कोपिक बंदूकों को भी जब्त किया है।
यह है अवैध हथियारों का सारा घटनाक्रम
थाना सुल्तानपुर में 8- 9 जनवरी की बीती रात सहायक उप निरीक्षक महेश ठाकुर रात्रि कालीन कस्बा चेक गश्त में तल्लीन थे ।तभी गश्त के दौरान सूचना मिली कि ग्राम गोरिया इमलिया के दो लोग अवैध हथियार सप्लाई करने के मूड में है। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा दो आरोपियों को उनके घर के पीछे खेत से अवैध दो आधुनिक टेलिस्कोप बंदूको और जिंदा कारतूसों के साथ हिरासत में लिया गया। आरोपियों के वन्य जीव शिकार सहित अवैध गतिविधियों में कई दिनों से जुड़े हुए थे। दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक पुलिस रिकॉर्ड भी निकाले गए ।अवैध बंदूक सप्लाई करने वाले पहचान कर उनको गिरफ्तार किया गया है।आरोपी दोनों सगे भाई बताए गए हैं। इन आरोपियों में गोरिया इमलिया निवासी सिजाउद्दीन और वह बबलू पिता रहूप खान उम्र 35 साल नसीरुद्दीन पिता रहूप खान उम्र 50 साल निवासी गोरिया इमलिया थाना सुल्तानपुर शामिल है। इन आरोपियों के पास से 0.22 की एक नाली की दो बंदूकें मिली है। जिसमें मैगजीन तथा टेलीस्कोप और 0.22 बोर की एक नाली की बंदूक चार नग जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
गुरुवार को दोपहर बाद पुलिस कंट्रोल रूम में अवैध हथियारों की जखीरे के का मामला एसपी पांडे और एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे ने खुलासा किया। मीडिया कर्मियों को यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस विशेष मौके पर कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे भी उपस्थित रहे।

Related posts

8 साल से फरार आरोपी को थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने गिरफ्तार कर जेल भेजा I

MPCG NEWS

कलेक्टर तथा एसपी ने रायसेन में ‘‘मैं हूॅ अभिमन्यु‘‘ अभियान के तहत जागरूकता रैली को दिखाई हरी झण्डी

MPCG NEWS

आबकारी वृत्त बरेली में अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही मे फिर पकड़ी गई 10 पेटियों मे रखे

MPCG NEWS

Leave a Comment