window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); नगर पालिका के डेढ़ सौ से ज्यादा हैं बड़े बकायादार इनसे वसूली के सारे जतन फेल इनसे नगर पालिका परिषद को लेना है करोड़ों रुपए - MPCG News

नगर पालिका के डेढ़ सौ से ज्यादा हैं बड़े बकायादार इनसे वसूली के सारे जतन फेल इनसे नगर पालिका परिषद को लेना है करोड़ों रुपए

स्लग-01-नगर पालिका के डेढ़ सौ से ज्यादा हैं बड़े बकायादार इनसे वसूली के सारे जतन फेल इनसे नगर पालिका परिषद को लेना है करोड़ों रुपए
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। नगर पालिका परिषद रायसेन की राजस्व वसूली टीम वार्ड -वार्ड घूम रही है ।लेकिन बकायदार संपत्ति कर जल कर शिक्षा उपकर दुकानदार समय पर बकाया राशि जमा नहीं कर रहे हैं। जिससे नगर पालिका का खजाना अभी भी खाली है ।हालांकि नगर पालिका परिषद द्वारा समय-समय पर छूट देते हुए नेशनल लोक अदालत में बकायदाओं को नोटिस देकर बुलाते भी हैं ।लेकिन उसने बकाया राशि जमा नहीं हो सकी।ताकि नगरपालिका परिषद का खाली खजाना भर सके। बताया जाता है की जिम्मेदार अधिकारी सालों से उनको नोटिस भी दे रहे हैं लेकिन बकायादार राशि चुकाने तैयार नहीं है बदले में टीम को उनकी धमकी मिलती है। नगर पालिका परिषद की वसूली टीम को कई बकायदार ऐसे हैं अभी तक सारे जतन फेल हो चुके हैं। सालों से इन बकैडरों पर टीम की कार्रवाई चल रही है यह बकायदार नगर पालिका को बकाया राशि चुकाने के मूड में है और ना अधिकारियों को ठोस आश्वासन देते हैं। जिन बड़े बकायादार राशि जमा करने में आनाकानी कर रहे थे। उनको कुर्की के आदेश के नोटिस भी दिए गए हैं। इन बड़े बकायदाओं से नगर पालिका को करोड़ों रुपए का राजस्व वसूलना बाकी है। इन संपत्ति कर बकायादारणों से अधिकारी भी परेशान आ चुके हैं लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग रही है।
किसी का मामला कोर्ट में तो कोई दिखा रहा दबंगई
नपा सीएमओ सुरेखा जाटव और नगर पालिका अध्यक्ष सविता जमुना सेन ने बताया कि बड़े बकायदारों से राशि आप शक्ति से वसूली जाएगी कुछ बड़े बकैडरों की जमीन संपत्ति कर का मामला हाई कोर्ट में चल रहा है तो कोई राशि देने में दबंगई दिख रहा है ऐसे लापरवाह बकायादारों को नोटिस देकर पहले समझाइश दी जाएगी ।अगर फिर भी वह नहीं माने तो उन पर कार्रवाई नियम अनुसार कराई जाएगी। कई बार कर्मचारियों से इन बकायादारों के बीच हुज्जत भी हो चुकी है।
इनका कहना है
नगर Mostly के इन बड़े बकायदारों से नगर पालिका परिषद को संपत्ति कर और अन्य कारों के रूप में करोड़ों रुपए बाकी है ।राजस्व वसूली टीम को दिशा निर्देश दिए गए हैं ।जल्द ही राशि वसूल की जाएगी ।सुरेखा जाटव नपा सीएमओ रायसेन

Related posts

नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहे अहाते सुराप्रेमी छलका रहे जाम कहीं वाइन शॉप कैंपस तो कहीं अटैच चल रहे अहाते

MPCG NEWS

करोड़ों की जिला अस्पताल बिल्डिंग की मरम्मत का बजट सिर्फ कागजों में,डॉक्टर मरीज औऱ नर्सें खतरे के साए में क्योंकि जिम्मेदार अधिकारी हैं कि मानते नहीं

MPCG NEWS

भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े लिख रहे हैं विकास की गाथा उनके प्रयासों से गंगोटी शिवपुर नवापारा सड़क निर्माण हेतु 7.42 करोड़ रूपए की स्वीकृत मिली

MPCG NEWS

Leave a Comment