window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); लोकायुक्त महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देश एवं पर्यवेक्षण मेँ परिवहन विभाग के सेवानिवृत - MPCG News

लोकायुक्त महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देश एवं पर्यवेक्षण मेँ परिवहन विभाग के सेवानिवृत

 

लोकायुक्त महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देश एवं पर्यवेक्षण मेँ परिवहन विभाग के सेवानिवृत
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
*मध्य प्रदेश भोपाल*

आरक्षक सौरभ शर्मा के विरुद्ध लोकायुक्त संगठन मेँ प्राप्त शिकायत के गोपनीय सत्यापन के पश्चात आय से अधिक सम्पति अर्जित करने का अपराध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत दिनांक 18.12.24 दर्ज किया गया। माननीय न्यायलय से सौरभ शर्मा के अरेरा कालोनी स्थिति मकान एवं कार्यालय का सर्च वारंट प्राप्त कर दिनांक 19 तथा 20 दिसंबर को दो दलों के द्वारा सर्च की कार्यवाही की गई। सर्च पर आरोपी के आवास ओर कार्यालय पर निम्मानुसार संपत्ति पाई गई है :
सौरभ शर्मा के मकान की सर्च पर मिले वाहन और घर के सामान आभूषण व नगद आदि की
कुल कीमत लगभग रु 3,86,00,000/ पाई गई है।
आरोपी के कार्यालय जहाँ उनका सहयोगी चेतन सिंह गौर का निवास भी है पर मिले सामान चांदी व
नगद राशि आदि की –
कुल कीमत लगभग रु 4,12,00,000/ पाई गई है।
इस प्रकार दोनों जगह अभी तक मिले सामान आभूषण चांदी व नगदी आदि की कुल कीमत लगभग रु
7,98,00,000/ पाई गई है। सर्च मेँ मिले अभिलेखों का परिक्षण विवेचना के क्रम मेँ किया जाएगा और उसी अनुरूप अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.

Related posts

जिले के 154807 किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत अंतरित हुए 309614000 रू

MPCG NEWS

मध्यप्रदेश सरकार का नवाचार मुख्यमंत्री डॉ यादव ने संपदा 2.0 का किया शुभारंभ जिले में संपदा 2.0 के तहत दस्तावेजों के पंजीयन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण

MPCG NEWS

अजब-गजब:खुद नपा के अधिकारी सड़क के फुटपाथ पर दुकानदारों को बढ़ावा देकर अतिक्रमण करवा रहे

MPCG NEWS

Leave a Comment