window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); कांग्रेस प्रदेश व्यापी आव्हान पर 16 दिसंबर को करेगी विधानसभा भवन का घेराव होटल अमोघ में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित - MPCG News

कांग्रेस प्रदेश व्यापी आव्हान पर 16 दिसंबर को करेगी विधानसभा भवन का घेराव होटल अमोघ में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित

कांग्रेस प्रदेश व्यापी आव्हान पर 16 दिसंबर को करेगी विधानसभा भवन का घेराव होटल अमोघ में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर 16 दिसंबर सोमवार को कांग्रेस नेता कार्यकर्ता विधानसभा भवन का घेराव कर हल्ला बोल आंदोलन करेंगे।जिसकी सभी तैयारियां रायसेन जिले में भी पूरी कर ली गई है।यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता फीरोज सिद्दीकी ने शहर की होटल अमोघ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही।इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ जीसी गौतम विष्णु विश्वकर्मा,रायसेन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल विशेष रूप मौजूद रहे।
कांग्रेस नेता सिद्दीकी ने कहा कि ना किसने की आय दुगनी हुई ना खेती लाभ का धंधा बन सका किसानों पर बार-बार यही छल भाजपा सरकार करती रही है। ललित आदिवासियों पर अत्याचार महिला बच्चों से अनाचार महिला शोषण बलात्कार में प्रदेश सरकार अव्वल है मध्य प्रदेश अपराधियों की सेवा स्थिति बन चुकी है कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है ।ऐसे में अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजामदे रहे हैं। लेकिन केंद्र प्रदेश सरकार गूंगी और बहरी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जनता पर कर्ज का बोझ महंगाई की मार बेरोजगारों को रोजगार का ठिकाना नहीं माफियाओं को जंगल राज प्रदेश भर में फल फूल रहा है ।भाजपा नेता गोरख धंधे में लिप्त हैं ।भाजपा की सरकारों ने जनता से जो वादे किए थे। एक साल बाद भी मध्य प्रदेश की भाजपा की डॉ मोहन सरकार पूरे नहीं कर सकी।जाति का जनगणना पर बैर नहीं देश के माननीय की विदेश यात्राएं यही है भाजपा का असली मुखौटा। लोकतंत्र पर वार संविधान तार तार। जनहित के मुद्दों और जनता की आवाज बुलंद करने के लिए कांग्रेस पार्टी 16 दिसंबर सोमवार को विधानसभा भवन का घेराव करने जा रही है ।सड़कों पर उतरकर कांग्रेसी संघर्ष का शंखनाद फूंकेंगे।केंद्र प्रदेश सरकारों को सत्ता की नींद से जगाने कांग्रेस मैदान में उतरेगी। कांग्रेस नेता विष्णु विश्वकर्मा ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में प्रदेश की 4 जी यानी चार बार की प भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करने सरकार को कम नींद से जगाने के लिए कांग्रेस का प्रदेशव्यापी हल्ला बोल विधानसभा भवन घेराव हल्ला बोल आंदोलन 16 दिसंबर सोमवार को भोपाल में बड़े स्तर पर होने जा रहा है ।जिसमें प्रदेश भर से कांग्रेस के 50000 से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। रायसेन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में चार बार सत्ता के नशे में डूबी भाजपा सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है।भाजपा सरकारों के मंत्री सांसद विधायकों नेता सत्ता के नशे में इतने मदमस्त है कि उनको महंगाई कहीं नजर नहीं आती। बेरोजगारी कहीं दिखते नहीं है हर वर्ग परेशान है ।चाहे दलित आदिवासी हो महिलाएं हो किसान हों चाहे क युवाओं सब भाजपा सरकारों की जन विरोधी नीतियों से परेशान और हलकान है। प्रदेश की जनता पर विभिन्न तरह के टैक्सों के माध्यम से इतना आर्थिक बोझ लादा जा रहा है कि जनता त्राहि त्राहि कर रही है। देश प्रदेश में बढ़ती कमर तोड़ महंगाई की मार से जूझकर पूरा जीवन संकट और संघर्ष से भरा हुआ है। गरीब परिवारों को दो जून की रोटी जुटाने में परेशानी आ रही है ।प्रदेश में बढ़ते अपराधों से लोग असुरक्षा के माहौल से लोग आतंक के साए में जीने को मजबूर हैं ।माता बहनों की इज्जत आबरू खतरे में है ।सरकार कुंभ करनी नींद में सोई हुई है ।प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है और भाजपाई सत्ता के नशे में मदमस्त हैं।

Related posts

जिला वन मंडल अधिकारी कार्यालय के सामने सांची रोड़ पर नगर पालिका के अधिकारी ने सब्जी विक्रेता की फैलाई सब्जी नगर पालिका सीएमओ की दबंगई आई सामने परेशान

MPCG NEWS

रायसेन वन परिसर में प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस नाटक के माध्यम से बाल विवाह रोकने की अपील

MPCG NEWS

नालियां साफ नहीं होने से हो रही हैं चोक आम रास्ते में भर रहा है गंदा पानी

MPCG NEWS

Leave a Comment