window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); श्रीराम लीला गेट के अस्तित्व को खतरा नगर पालिका परिषद से रायसेन।शहर की सुप्रसिद्ध श्रीराम लीला गेट के अस्तित्व पर - MPCG News

श्रीराम लीला गेट के अस्तित्व को खतरा नगर पालिका परिषद से रायसेन।शहर की सुप्रसिद्ध श्रीराम लीला गेट के अस्तित्व पर

श्रीराम लीला गेट के अस्तित्व को खतरा नगर पालिका परिषद से
रायसेन।शहर की सुप्रसिद्ध श्रीराम लीला गेट के अस्तित्व पर
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

इन दिनों खतरा मंडरा रहा है।यह सबकुछ नगर पालिका परिषद की कार्यप्रणाली की वजह से हो रहा है।पिछले कुछ दिनों पहले की ही बात है कि श्री रामलीला गेट का कुछ मलबा और कोटा स्टोन भरभरा कर गिर गया था।जिसकी मरम्मत रंगरोगन कराना नगर पालिका परिषद ने उल्टे गेट पर नपा परिषद सेल्फी पॉइंट बनाने की तैयारी कर रही है।नगर पालिका परिषद खुद शहर के फुटपाथों और मुख्य मार्गों और सार्वजनिक क्षेत्र में तह बाजारी शुल्क वसूल अतिक्रमण को बढ़ावा दे रही हैं।वहीं दूसरी तरफ नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा श्रीराम गेट के नजदीक हाथ ठेले पर नास्ता बेचने वाले एक दुकानदार का ही अतिक्रमण हटाकर उसे बेवजह परेशान किया जा रहा है।
मॉल के आसपास फलफूल रहा अतिक्रमण का महाजाल
श्रीराम लीला गेट पर बना एक जनप्रतिनिधि का माल और उसके इर्दगिर्द फैलता अतिक्रमण प्रशासनिक अधिकारियों सहित नगर पालिका परिषद को क्या नजर नहीं आता।छोटे दुकानदारों को अतिक्रमण हटाकर रोजगार से वंचित किया जा रहा है।बड़ी अतिक्रमण करने वालों पर अधिकारी नरमी मेहरबान बने हुए हैं।

Related posts

विधायक डॉ चौधरी के मुख्य आतिथ्य में रायसेन में जनकल्याण शिविर सम्पन्न

MPCG NEWS

भाजपा के नवनियुक्त 21 भाजपा मंडल अध्यक्षों का बीजेपी जिला कार्यालय में भव्य सम्मान समारोह आयोजित

MPCG NEWS

जुलाई माह में विवाह के छह मुहूर्त 17 जुलाई से चार माह के लिए सोएंगे देव

MPCG NEWS

Leave a Comment