window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); खाद बनी मुसीबत:खाद के लिए दिनभर लाइन, एक किसान को दे रहे सिर्फ एक से दो बोरी खाद,कतार में महिला किसान भी शामिल - MPCG News

खाद बनी मुसीबत:खाद के लिए दिनभर लाइन, एक किसान को दे रहे सिर्फ एक से दो बोरी खाद,कतार में महिला किसान भी शामिल

खाद बनी मुसीबत:खाद के लिए दिनभर लाइन, एक किसान को दे रहे सिर्फ एक से दो बोरी खाद,कतार में महिला किसान भी शामिल
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।जिले मैं इन दिनों रबी सीजन की फसल गेहूं चना आदि की खेतों में पलेवा बोवनी जोरों पर है। वहीं किसानों को डीएपी यूरिया पोटाश खाद के लिए समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है ।अगर किसानों को समय पर खाद नहीं मिली तो उनके खेत काले ही रह जाएंगे .खाद की उम्मीद में किसान अलसुबह रायसेन शहर के संजय नगर स्थित विपणन संघ की खाद गोदाम और एमपी एग्रो की खाद गोदाम कृषि उपज मंडी रायसेन में 4 बजे से खाद के लिए लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो जाती हैं। मनमानी और लापरवाही का आलम यह है कि किसानों को बमुश्किल सिर्फ़ एक से दो बोरी ही खाद मिल पा रही है । किसानों को यूरिया और डीएपी खाद की ज्यादा डिमांड है। सरकारी खाद गोदाम और प्राइवेट खाद दुकानों पर किसानों को महंगे दामों में खाद मिल पा रही है ।मजबूरी में किसान महंगे दामों में उर्वरक खरीदने के लिए लाचार हैं उनकी समस्याओं को हल करने के लिए किसान संगठनों सहित जिम्मेदार जन् प्रतिनिधि भी खामोश बने हुए हैं ।
एक किसान की कटी जेब
एमपी एग्रो मर्यादित समिति पर उमड़ रही किसानों की भीड़ देखकर अब यहां पर जेबकतरा भी सक्रिय हो गए है। शनिवार को खाद लेने के लिए आए किसान पप्पू उर्फ तुलसी धाकड़ निवासी सेवासनी की जेब में से किसी जेबकतरा 1870 रुपए निकाल लिए। पप्पू ने बताया है कि वह डीएपी खाद लेने के लिए आया था। वह घर से दो बोरी खाद के रुपए लाया था। उसने एक बोरी डीएपी खाद के 1470 पेंट की जेब में अलग रख लिए थे। वह अपनी लाइन में बैठकर अपने टोकन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान किसी ने उसकी जेब से रुपए गायब कर दिए।
बैरंग लौटे अन्नदाता
क्षेत्र में खाद की परेशानी दूर होती नहीं दिखाई दे रही है। सहकारी साख समितियों पर खाद आने के बाद शनिवार को भी किसानों को वितरण नहीं किया गया। जबकि खाद के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान कृषक सहकारी सेवा समिति पर पहुंच गए थे। ऐसे में यहां पर पुलिस की सुरक्षा के बीच खाद का वितरण कराया गया। विदित हो कि बाजार में अब भी व्यापारी बड़ी हुई कीमतों पर खाद का विक्रय कर रहे है।
सहकारी समिति पर पिछले दो दिनों से किसानों को खाद का वितरण नहीं किया जा रहा है।लेकिन पर्याप्त मात्रा में खाद न मिलने से किसान परेशान है। समिति पर एक किसान को एक से दो बोरी ही खाद दिया जा रहा है। ऐसे में रविवार को जहां पूरे दिन में 300 बोरी डीएपी खाद वितरित किया गया था वहीं शनिवार को भी इतना ही खाद वितरित किया है। यहां पर किसानों को 1370 रुपए में डीएपी खाद की एक बोरी दी जा रही है। किसानों को वितरण के लिए यहां पर 30 टन खाद बेचा गया था। ऐसे में यहां पर दो दिन से बराबर किसानों की लंबी कतारें लग रही है। यहां पर एक किसान को एक बोरी खाद ही दिया जा रहा है। ऐसे में किसानों की परेशानी कम होती नहीं दिखाई दे रही है।
इनका कहना है
खाद का किसानों के लिए पर्याप्त स्टॉक है। बही के हिसाब से टोकन लिए किसानों को खाद वितरित की जा रही है। एके पुरोहित ज़िला विपणन विभाग रायसेन

Related posts

राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र इकाई के द्वारा ,मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

MPCG NEWS

*विभिन्न भ्रष्टाचारों के आरोप में सीएमओ माया मंडलोई पर लगाए नगर परिषद अध्यक्ष ने कई आरोप*

MPCG NEWS

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पात्र हितग्राही तक पहुंचे- प्रभारी मंत्री पंवार

MPCG NEWS

Leave a Comment