window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); संविधान दिवस को लेकर 26 नवंबर को निकाली जाएगी मोटर साइकिल रैली - MPCG News

संविधान दिवस को लेकर 26 नवंबर को निकाली जाएगी मोटर साइकिल रैली

संविधान दिवस को लेकर 26 नवंबर को निकाली जाएगी मोटर साइकिल रैली
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। सांची संविधान दिवस समिति 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने जा रही है ।इस अवसर पर दीवानगंज रेलवे स्टेशन से मोटरसाइकिल बाइक रैली निकाली जाएगी। यह बाइक रैली सेमरा अंबाडी दीवानगंज फैक्ट्री चौराहा कुलहाड़िया बेरखेड़ी चौराहा कचनारिया मुक्तापुर सलामतपुर सलामतपुर चौराहा ढंकना चपना आमखेड़ा काछी काना खेड़ा होते हुए सांची नगर के स्तूप चौराहा गुलगांव चौराहा ,जैन श्री होटल से वापस होकर सांची बस स्टैंड पर आमसभा में परिवर्तित होकर समापन होगा। इस जनसभा को संबोधित करेंगे देश के जाने-माने समाजवादी विचारक लेखक रघु ठाकुर , पूर्व आईएएस अजय गंगवार , वरिष्ठ पत्रकार लेखक डॉ राकेश पाठक , संविधान विशेषज्ञ सचिन जैन , पत्रकार लेखक पंकज शुक्ला , प्रोफेसर रत्नशील राजवर्धन सांची यूनिवर्सिटी ऑफ़ बुद्धिस्ट इंडिया स्टडी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांची जनपद पंचायत के अध्यक्ष अर्चना सुनील पोर्ते, सांची नगर पंचायत अध्यक्ष नगर रेवाराम पप्पू भैया, यादव महासंघ के प्रदेश महामंत्री शेर सिंह यादव, लोधी समाज के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भदौरिया, किसान जागृति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार राय रज्जू भैया, मीणा समाज के भोपाल संभाग के अध्यक्ष विक्रम मीणा, आदिवासी समाज सेवक कुंवर धर्मवीर सिंह, मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग महासंघ के युवा शाखा के अध्यक्ष विशाल कुशवाहा,पंकज शुक्ला कुमारी प्रियंका जाटव पीएचडी स्कॉलर होंगे। यह जानकारी संविधान दिवस आयोजन समिति के प्रवक्ता विजय चौकसे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।उन्होंने लोगों से बाइक रैली में मंगलवार को सुबह10 बजे शामिल होने का अनुरोध किया है।

Related posts

सोडरा गांव में घर में लगी आग से गृहस्थी हुई जलकर खाक,

MPCG NEWS

-देखो सरकार घटिया सड़क निर्माण:सिलवानी विधायक सहित अधिकारियों के निरीक्षण में सड़क निर्माण में मिली खामियां

MPCG NEWS

खातेगांव विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पति-पत्नी दोनों को कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी के रूप में हराकर तीन बार भाजपा विधायक रहे बृजमोहन धूत

MPCG NEWS

Leave a Comment