window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); भर्राशाही : जिला प्रशासन की ढील से अवैध कामों को मिल रहा बढ़ावा जनहित मुद्दों की भी हो रही है अनदेखी,जिम्मेदारों की चुप्पी की चर्चा - MPCG News

भर्राशाही : जिला प्रशासन की ढील से अवैध कामों को मिल रहा बढ़ावा जनहित मुद्दों की भी हो रही है अनदेखी,जिम्मेदारों की चुप्पी की चर्चा

भर्राशाही : जिला प्रशासन की ढील से अवैध कामों को मिल रहा बढ़ावा जनहित मुद्दों की भी हो रही है अनदेखी,जिम्मेदारों की चुप्पी की चर्चा
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन में आदेश-निर्देश का ‘खेल’ इसलिए न रेत चोरी रूक रही न अवैध प्लाटिंग खैराबाद के कचरे की आग 36 घंटे बाद भी नहीं बुझी

रायसेन।जिले की बरेली देवरी उदयपुरा कीसिंडिकेट रेत का ठेका होने के बावजूद संवेदनशील क्षेत्रों से रेत चोरीअवैध उत्खनन और रेत चोरी पर खनिज विभाग सहितजिला प्रशासन रोक नहीं लगा पा रही है। हद है कि अब अति संवेदनशील क्षेत्रों से रेत की चोरी की जा रही है। मदाग न घाट भारकच्छ गौरा मछवाई रोड किनारे ट्रेक्टरों से रोजाना रेत की चोरी हो रही है। खुलेआम रेत चोर यहां से रेत की निकासी कर रहे। बुधवार दोपहर 2 बजे यहां 8 से 10 ट्रेक्टर बेखौफ नदी से रेत भरकर निकाल रहे थे।सच बात ये है कि किसी भी ट्रेक्टर में नंबर नहीं थे। बिना नंबर के ट्रेक्टरों से रेत की चोरी हो रही है। मीडिया ने जैसे ही फोटो-वीडियो बनानी शुरू की। 4-5 गुर्गे सामने आ गए और कहने लगे कि अछोटा नर्मदा नदी के अन्य घाटों पर भी रेत की चोरी हो रही। क्या यहां की न्यूज भी आप देंगे? कार्रवाई को लेकर मीडियाकर्मियों ने इसकी सूचना सीधे कलेक्टर अरविंद दुबे को दी। इसके बाद भी रेत चोरी को रोकने प्रशासन से कोई टीम या अधिकारी नहीं पहुंचे। इसी तरह बौरास पुलऔर कैलकच्छदेवरी पुल के नीचे व आसपास बेधड़क रेत की चोरी हो रही है। 2 किमी देर चौरास से भी रेत चोरी का खेल पिछले 6 महीने से जारी है। खनिज विभाग तो जांच करने भी नहीं निकल रही। सत्तापक्ष के जिम्मेदार नेता सहित विपक्ष भी मामले में मौन है।

प्रशासनिक कसावट की कमी से बरकरार
रायसेन में अवैध कारोबार को बढ़ावा मिल रहा है। अवैध रेत खनन अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई जारी है। हद है कि अवैध कार्यों की जानकारी होने के बाद भी अधिकारी कार्रवाई करने से पीछे हट रहे। नगर पालिका परिषद द्वारा सड़क से 100 मीटर दूर खैराबाद में शहर भर का अवैधरूप से कचरा डंपिंग हो रहा है।पहले एनजीओ एमआरएफ कचरा प्रबंधन की जबावदारी निभा रहा था।बताया जा रहा है कि उसका भुगतान नहीं होने की वजह से कचरे का अब पहाड़ जैसा ढेर लग गया है। 36 घण्टे पहले शरारती तत्वों ने कचरे के ढ़ेर में आग लगा दी थी।फिलहाल कचरे के ढेर से उठते जहरीले धुंए की वजह से आसपास के रहवासियों का दम घुट रहा है।नपा परिषद के जिम्मेदार अधिकारी जनप्रतिनिधियों द्वारा इस तरफ गंभीरता से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इनका कहना है
हमने फिलहाल नपा कर्मियों को खैराबाद के ट्यूबवेल चालू कर आग बुझाने के आदेश दिए हैं।जनहित के मामलों को हम गंभीरता से सुनवाई कर रहे हैं।सविता जमना सेन नपाध्यक्ष रायसेन

Related posts

जिला अस्पताल में विधायक डॉ चौधरी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष मीणा ने पुलिस चौकी का किया लोकार्पण

MPCG NEWS

पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय रायसेन में दीक्षारंभ समारोह आयोजित

MPCG NEWS

रायसेन वन परिसर में 25 दिसम्बर को जिला स्तरीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना कार्यक्रम का आयोजन

MPCG NEWS

Leave a Comment