window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मौसम ने ली करवट:उत्तरी हवाओं ने गिराया तापमान का पारा न्यूनतम पारा 13 डिग्री सेल्सियस पर आया,कोहरा और सर्द हवाओं ने बढ़ाई सर्दी सीजन में पहली बार दिन में गर्म कपड़ों में दिखे लोग - MPCG News

मौसम ने ली करवट:उत्तरी हवाओं ने गिराया तापमान का पारा न्यूनतम पारा 13 डिग्री सेल्सियस पर आया,कोहरा और सर्द हवाओं ने बढ़ाई सर्दी सीजन में पहली बार दिन में गर्म कपड़ों में दिखे लोग

मौसम ने ली करवट:उत्तरी हवाओं ने गिराया तापमान का पारा न्यूनतम पारा 13 डिग्री सेल्सियस पर आया,कोहरा और सर्द हवाओं ने बढ़ाई सर्दी सीजन में पहली बार दिन में गर्म कपड़ों में दिखे लोग
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।मौसम के मिजाज जिले में एक बार फिर बदलने लगे हैं।सीजन में पहली बार मंगलवार बुधवार को सर्द हवाएं चलने से तापमान का पारा गिर गया है।दिन में भी लोग गर्म कपड़ों में ढंके नजर आए।
दोपहर तक छाई धुंध
रायसेन सिटी में भी मंगलवार बुधवार को अलसुबह से सर्दी के सितम में सुबह से ही घना कोहरा छा गया। जिससे दिन में भी सर्दी का अहसास हुआ। सुबह 7 बजे 16 डिग्री सेल्सिय तापमान रहा। दोपहर एक बजे तक धुंध छाई रही। हालांकि अभी तक तापमान में कमी नहीं आई थी। जिससे लोगों ने गर्म कपडों का इस्तेमाल करना शुरू नहीं किया था। लेकिन मंगलवार को मौसम में आए बदलाव के बाद दिन में भी लोग गर्म कपड़े पहने देखे गए।सीजन में पहली बार रात का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं दिन का पारा भी दो डिग्री लुढ़ककर 28 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। सुबह 11 बजे तक धुंध के साथ ठंडी हवाएं चलीं। इसके बाद धूप तो खिली लेकिन असरदार नहीं रही।धूप में आसमान पर छाए हल्के भूरे रंग के बादलों का असर देखने को मिला। ठंड बढ़ते ही दिन भर कपड़ों का बाजार गर्म रहा।
आगे इस तरह रहेगा मौसम का अनुमान
तारीख अधिकतम न्यूनतम

18 नवंबर 28 13

19 नवंबर 27 11

20 नंवंबर 27 11

21 नवंबर 26 11

22 नवंबरवेब 27 12

23 नवंबर 28 13

24 नवंबर 28 13

सर्दी का असर अचानक बढ़ा है। नवंबर दिसंबर माह सर्दी का मौसम ज्यादा असर दिखाता है।लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अगर कोई जरूरी कार्य हो तो गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें।डॉ यशपाल सिंह बाल्यान मेडिकल ऑफिसर जिला अस्पताल
न्यूनतम पारा अभी और लुढ़केगा
मौसम विशेषज्ञों डॉ एसएस तोमर के अनुसार सर्दी का यह सिलसिला अब लगातार जारी रहेगा। उत्तर क्षेत्रों से आने वाली सर्द हवाएं और गिरते तापमान के कारण ठंड गहराएगी। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरतने की सलाह दी है। अचानक बदले मौसम के बाद वायरल बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।
सर्दी के मौसम में बदलाव का असर
मौसम में आए बदलाव से मंगलवार बुधवार सुबह घने कोहरे के साथ चली शीत लहर ने शहरवासियों को सर्दी का अहसास कराया। सुबह दस बजे तक शहर कोहरे की सफेद चादर में ढका रहा। विजिविलिटी कम होने से वाहन चालक धीमी गति से गाड़ी चलाते हुए दिखाई दिए।

Related posts

खाने के तेल पर बढ़ी कस्टम ड्यूटी ने बिगाड़ा किचन का बजट,कमरतोड़ महंगाई से आमजन परेशान नेता मंत्री घूम रहे लग्जरी कार जीपों में महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं

MPCG NEWS

अजब-गजब:खुद नपा के अधिकारी सड़क के फुटपाथ पर दुकानदारों को बढ़ावा देकर अतिक्रमण करवा रहे

MPCG NEWS

करोड़ों की लागत से हो रहा रायपानी में घटिया ओवरब्रिज निर्माण

MPCG NEWS

Leave a Comment