एक्शन मोड पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री:एक बार फिर आधी रात में प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
फिर एक्शन मोड पर नजर आए।एनएच 45 बाड़ी में।रॉयल्टी और रेत से भरे ओवरलोडिंग भी जांची। देर रात रेत से भरे दो डम्फर पकड़े ओर बाड़ी थाने में खड़े करवा दिए गए ।हम आपको यह बता दे जिले में कभी भी जिले के राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रेत के डंफरो पर कार्यवाही करवाते नजर आते है । इसी तरह कल देर रात बरेली से भोपाल जाते समय हरसीलि टोल नाके पर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने रेत से भरे दो डम्फर पकड़े। जिन्हें बाड़ी थाने के टीआई कपिल गुप्ता को कार्यवाही के निर्देश देकर राज्यमंत्री जी रवाना हुए ।राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का कहना है कि मेरी विधानसभाबरेली उदयपुरा क्षेत्र से ओवर लोड रेत के डम्फर निकल रहे ।जिससे एनएच 45 की सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है ।ऐसे में ओवर लोड रेत के डम्फर सड़को पर नही दौड़ने देगे ।बहरहाल अब सवाल यह उठता है कि राज्यमंत्री जी ने डम्फर तो पकड़े ।लेकिनजिला खनिज विभाग अब आखिर आगे कि जांच कार्यवाही नही कर रहा ।आखिर वह क्या वजह है कि मंत्री जी के आदेशों का कड़ाई से पालन जिला मुख्यालय के एसी चैम्बरों में बैठे अधिकारी कार्रवाई करने से गुरेज क्यों करते हैं?जिला खनिज विभाग के अनुसार डंफरो में टीपी के अनुसार ही लोड मतलब ओवरलोड नही। अब रात से खड़े डंफरो पर बाड़ी थाना चालानी कार्यवाही कर छोड़ने की तैयारी में है।