window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रूपांकन पक्ष की विधाओं में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा - MPCG News

रूपांकन पक्ष की विधाओं में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

रूपांकन पक्ष की विधाओं में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

जिले के 10 महाविद्यालय की टीमें हुई शामिल

जुन्नारदेव —– शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय युवा उत्सव अन्तर्गत रूपांकन पक्ष की विधा का आयोजन शनिवार 16 नवम्बर को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां. सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यर्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय छिन्दवाड़ा प्राचार्य डॉ. वाय.के. शर्मा, विशिष्ट अतिथि एसडीएम कामिनी ठाकुर, नगरपालिका सीएमओ नेहा धुर्वे, भोज विश्वविद्यालय जिला समन्वयक डॉ. लक्ष्मीचन्द्र बडगैये, जिला युवा उत्सव प्रभारी डॉ. कविता शर्मा सहित कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ए.के. ताण्डेकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन युवा उत्सव प्रभारी डॉ. संगीता वाशिंगटन द्वारा किया गया।
युवाओं को विशेष मंच प्रदान करता है युवा उत्सव – डॉ. शर्मा —— कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वाय.के. शर्मा ने कहां कि युवा उत्सव एक ऐसा मंच है जहां से युवा अपनी प्रतिभाओं में निखार लाते है। युवा उत्सव का मंच युवाओं को लगातार आगे बढ़ाने का कार्य करता है। एसडीएम कामिनी ठाकुर ने रूपांकन में विभिन्न रूपों के अंकन कर विधाओं को उकेरने की बात कहीं और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की। सीएमओ नेहा धुर्वे द्वारा विशेष आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। डॉ. लक्ष्मीचंद बडगैये ने कहां कि एक सच्चा साहित्यकार ही रूपों का अंकन कर रूपांकन का निर्माण कर सकता है। विद्यार्थी इस विधा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे सफलता असफलता की चिन्ता न करें। निर्णायक के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त प्राचार्य साबिर अली द्वारा कहां गया कि अपनी कल्पनाशीलता और उर्जा को सही आयाम देकर उसे रचनात्मकता में बदले प्रतियोगिता मंे अपना 100 प्रतिशत देने का प्रयास करे प्रतियोगिता में भाग लेना ज्यादा महतवपूर्ण है। पुरूष्कार न मिलने पर निराश ना हो पुनः प्रयास करें। प्राचार्य डॉ. ए.के. ताण्डेकर द्वारा जिले के महाविद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
ये रहे निर्णायक की भूमिका में —– जिला स्तरीय विधाओं को संपन्न कराने में निर्णायक की भूमिका में सेवानिवृत्त प्राचार्य साबिर अली, सेवानिवृत्त शिक्षक एवं सुप्रसिद्ध क्रिकेट कामेंट्रेटर रवि पौराणिक, स्टेप फारवर्ड पब्लिक स्कूल प्राचार्य पामेला वार्ड, मूर्तिकार दिनेश मालवीय, निखिल मालवीय, रश्मि बेलसरे उपस्थित रही जिन्होंने समस्त प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन कर परिणाम घोषित किए।

ये रहे विजेता प्रतिभागी —– जिला स्तरीय युवा उत्सव की रूपांकन पक्ष की विधा क्ले मॉडलिंग में शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के अमन प्रजापति प्रथम, शासकीय महाविद्यालय चांद नीरज मालवीय, शासकीय महाविद्यालय सौसर समीक्षा धुर्वे तृतीय स्थान पर रहे। रांगोली में कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय चौरई के नीरज ठाकुर प्रथम, पीएम एक्सीलेंस कॉलेज छिन्दवाड़ा से श्रद्धा यादव द्वितीय एवं शासकीय महाविद्यालय पांर्ढुना से पूनम ढोबारे तृतीय स्थान पर रही। कोलॉज में शासकीय विधि महाविद्यालय छिन्दवाड़ा से श्रद्धा धुर्वे प्रथम, शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव से महिमा राकेशिया द्वितीय एवं शासकीय महाविद्यालय सौसर से तनु चवरे तृतीय स्थान पर रही। स्पॉट पेंटिंग में आईपीएस महाविद्यालय छिन्दवाड़ा इशिता जैन प्रथम, शासकीय महाविद्यालय बिछुआ से पूजा आादेवार द्वितीय एवं शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव से मोहिनी बट्टी तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर निर्माण में शासकीय महाविद्यालय बिछुआ से प्रकाश मालवीय प्रथम, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांर्ढुना से प्रतीक्षा गोलाईत द्वितीय एवं शासकीय पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय छिन्दवाड़ा से दीपिका धुर्वे तृतीय स्थान पर रही। कार्टूनिंग में आईपीएस कॉलेज छिन्दवाड़ा से इशिता जैन प्रथम, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांर्ढुना से प्रियंका धौडे़ द्वितीय एवं शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव से मानसी निषाद तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ. ए.के. ताण्डेकर एवं युवा उत्सव प्रभारी डॉ. संगीता वाशिंगटन एवं समस्त महाविद्यालय ने बधाई प्रेषित की है। प्रतियोगिता के दौरान जुन्नारदेव पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई। नगर पालिका परिषद द्वारा पेयजल व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन प्रो. आर.के. चन्देल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. आर.डी. वाडिवा, डॉ. रश्मि नागवंशी, डॉ. एस.के. शेण्डे, डॉ. कुन्जन सिंह सोनगरा, प्रो. मनोज मालवीय, डॉ. सागर भनोत्रा, प्रो. मो. आबिद, प्रो. प्रवीण बोबड़े, डॉ. कविता मुकाती, डॉ. रीना मेश्राम, डॉ. राहुल भारती, डॉ. गुन्जा माहोरे, डॉ. कैलाश गाकरे, राजेश माथनकर, सोनीराम ठाकरे, डॉ. निलेश वासनिक, नारद सिंह यादव, लक्ष्मीप्रसाद नागवंशी, प्रियंका साहू सहित समस्त महाविद्यालय स्टॉफ का योगदान रहा।

Related posts

जिले में चिन्हांकित 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं से घर पर ही कराया जा रहा है मतदान

MPCG NEWS

पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हई राम रघुवंशी ने खुद को गोली मार कर की आत्महत्या। कारण अज्ञात।

MPCG NEWS

पालतू भैस की करंट लगने से हुई मौत थाने में शिकायत दर्ज

MPCG NEWS

Leave a Comment