window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); स्व. सुंदरलाल पटवा के शताब्दी वर्ष पर लिया संकल्प - MPCG News

स्व. सुंदरलाल पटवा के शताब्दी वर्ष पर लिया संकल्प

स्व. सुंदरलाल पटवा के शताब्दी वर्ष पर लिया संकल्प

बाड़ी। भाजपा के आधार स्तंभ जननायक धरतीपुत्र स्व. सुंदरलाल पटवा का शताब्दी वर्ष भाजपा
(*दैनिक प्राईम संदेश जिला) ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला (*रायसेन*)

भोजपुर में माना रही है इस शताब्दी वर्ष में स्वच्छता मिशन जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है उसे भी बड़ा रूप दिया जा रहा है स्व. सुंदरलाल पटवा का शताब्दी वर्ष पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदर उद्यान वृक्षारोपण चिन्हित स्थानों पर सुंदर उद्यान बनाने की योजना पर काम शुरू किया जा रहा है लगभग 100 चिन्हित स्थान को चिन्हित किया गया है यहां पर पौधारोपण किया जाना है शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए भाजपा ने अपने अधार स्तंभ का शताब्दी वर्ष को चुना है 100 स्थान पर पौधारोपण व्यापक रूप से करने एवं सुंदर उद्यान निर्माण करने पर भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने कहा कि पेड़ ही धरती की सुंदरता विशाल पेड़ पौधे होंगे तो धरती सुंदर होगी तो स्वर्ग जैसा नजारा होगा हम सब आज संकल्प लेना है सुंदर उद्यान के रूप में नगर और गांव को सुंदर बनाएं स्वर्ग बनाए उन्होंने लोगों से भी पौधारोपण करने और अपने गांव और शहर को सुंदर बनाने का एक संकल्प लेना सुंदर गांव स्वर्ग गांव सुंदर शहर स्वर्ग शहर यही आज हमारा संकल्प है।

Related posts

घोड़ाडोंगरी में बन रहा अलसिया, कबाड़ी बना करोड़पति – प्रसाशन मौन

MPCG NEWS

दुष्कर्म के आरोप में अधिवक्ता गिरफ्तार: विधिक सलाह लेने गई महिला से की गई ज्यादती

MPCG NEWS

शालेय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नीरज मीणा ने स्वर्ण पदक जीत कर रायसेन जिले का नाम किया रोशन पुलिस अधिकारियों द्वारा फूलमालाओं से स्वागत*कर दी बधाई

MPCG NEWS

Leave a Comment