window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); BETUL: रानीपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 15 घायल, 2 मजदूरों की मौत, देखे वीडियो - MPCG News

BETUL: रानीपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 15 घायल, 2 मजदूरों की मौत, देखे वीडियो

बस नहीं मिलने पर ट्रैक्टर में सवार 21 मजदूरों ने मांगी थी लिफ्ट, ड्राइवर मौके से फरार

बैतूल, जीत आम्रवंशी। बैतूल से रानीपुर मार्ग पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मजदूर दीपावली मनाने कन्याकुमारी से अपने गांव लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 21 मजदूर शनिवार को कन्याकुमारी से बैतूल पहुंचे थे, लेकिन जब उन्हें बस नहीं मिली, तो वे कमानी गेट से ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने घर की ओर निकल पड़े। रानीपुर और बैतूल के मध्य बंजारी माई के पास मजदूरों से भरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

मजदूरों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि चालक तेज गति से ट्रैक्टर चला रहा था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई।

ट्रैक्टर ट्राली में सवार व्यक्तियों के नाम- बलराम पिता भोला (25) निवासी डुलारा और श्रवण पिता चंदन ( 24) डुलारा शामिल है। जबकि हादसे में नंदलाल पिता जिन्दु उईके (27) डुलारा, बादल पिता मोती मसकोले( 40) बाकुड़, प्रदीप पिता अमरलाल कुमरे (24) बाकुड़, कैलाश पिता भग्गू काकोरिया (24) डुलारा, नंदराम पिता प्यारे उईके (40) डुलारा, मल्लू पिता नानू उई के (60) बाकुड़, सुखमत पिता मंसा मर्सकोले (25) बाकुड, आकाश पिता रामसिंह (23)बाकुड़, रविकेश पिता रत्तुलाल नर्रे (27) दुलारा, नंदकिशोर पिता प्यारे उईके (38) डुलारा, संजू पिता चंदन काकोडिया (45) डुलारा, शिवचरण पिता बिरसु (20) दुलारा शामिल है।

स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिवारों को सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।

Related posts

सारणी: लापरवाह नगरपालिका के चलते बह रहा हजारों लीटर पानी, देखे VIDEO

MPCG NEWS

मुलताई: शोभायात्रा निकालकर किया ताप्ती तट पर भगवान परशुराम का फरसा स्थापित

MPCG NEWS

शिक्षा के मंदिर में दारू मुर्गा पार्टी कर रहा था शिक्षक

MPCG NEWS

Leave a Comment