window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जिला स्वास्थ्य विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले का जिन बोतल से फिर निकला बाहर,अनट्रेंड कर्मचारी जमे सालों से कुर्सी पर - MPCG News

जिला स्वास्थ्य विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले का जिन बोतल से फिर निकला बाहर,अनट्रेंड कर्मचारी जमे सालों से कुर्सी पर

जिला स्वास्थ्य विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले का जिन बोतल से फिर निकला बाहर,अनट्रेंड कर्मचारी जमे सालों से कुर्सी पर

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन.जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारियों के एरियर्स पेंशन सहित अन्य घोटाला लगभग दो करोड़ रुपये से ज्यादा का हुआ था।जिसमें जिम्मेदार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह गबन स्वीकार भी किया था।जिसमें वित्त विभाग भोपाल कोषालय विभाग रायसेन के अधिकारियों की संयुक्त जांच के बाद दोषी स्थापना क्लर्क को दोषी भी ठहराया गया था।लेकिन घोटाले की जांच में लीपापोती करते हुए ना तो स्थापना बाबू को सस्पेंड किया गया और ना राशि रिकबरी की गई।इतना ही नहीं उसे क्लीन चिट दे दी गई।जांच के नाम पर उस पर जरा सी आंच नहीं आई।स्वास्थ्य महकमे में हुए करोड़ों के घोटाला जिन बोतल से बाहर एक बार फिर आएगा।ऐसी सूत्रों से चर्चा मिली है।
अनट्रेंड कर्मचारी कुर्सी पर सालों से जमे
जिला स्वास्थ्य विभाग में आधा दर्जन बाबु सालों से अनट्रेंड कुर्सी पर जमे हुए हैं।इसमें स्थापना क्लर्क को कम्प्यूटर चलाने का कोई अनुभव नहीं है।तो फिर इन्हें स्थापना शाखा का महत्पूर्ण चार्ज अफसरों को क्यों दे रखा है।इसी तरह क्लर्क राम सिंह अहिरवार भी कम्प्यूटर का ज्ञान ऑपरेटिंग नॉलेज नहीं है।फिर उन्हें प्रभार दे रखा है।विभागीय अधिकारी आखिर इतने क्यों मेहरबान बने हुए हैं।विभाग में और भी3 -4 बाबू ऐसे कुर्सी पर बैठते हैं जो अनट्रेंड हैं।

Related posts

एनएमडीसी रिटायर्ड कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा मिलन समारोह का किया गया आयोजन”

MPCG NEWS

घोड़ाडोंगरी: नगर परिषद में जादू टोने करके अनियमितता से बचने का सहारा

MPCG NEWS

स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा ,रेली,वा श्रमदान कर किया जा रहा है ग्रामीणों मे जन जागरण

MPCG NEWS

Leave a Comment