window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सरपंच ने लगाया सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप दो सौ में 9 आवास (बेगमगंज - MPCG News

सरपंच ने लगाया सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप दो सौ में 9 आवास (बेगमगंज

सरपंच ने लगाया सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप दो सौ में 9 आवास (बेगमगंज )
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन बेगमगंज तहसील के ग्राम पंचायतों में शासन की महत्वाकांक्षी योजना को सचिवों के द्वारा अंगूठा दिखाया जा रहा है और योजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है भ्रष्टाचार का एक मामला बेगमगंज जनपद पंचायत के अंतर्गत सामने आया है जहां सरपंच ने सचिव पर आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है

बेगमगंज जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चंदोरिया के दलित महिला सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत चंदोरिया में प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति पर ग्राम पंचायत सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है सरपंच सुमत्रा बाई पति मुंशी लाल ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 200 कुटीरे स्वीकृत की गई थी। जिसमें 9 कुटीरे ऐंसी है जिनकी कोई जानकारी नहीं और पता नहीं है और वह कहां है इसका पता नहीं है सरपंच ने आरोप लगाया है कि सचिव के द्वारा मुझे बिना किसी जानकारी के ही अनेक अपात्र हितग्राहियों से सांठगांठ कर उन्हें कुटीर स्वीकृत कर दी गई हैं जबकि पात्र व्यक्ति हैं उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया गया। साथ बताया कि सचिव द्वारा वृद्ध महिला सरपंच को नजर अंदाज कर पंचायत में फर्जी तरीके से बिना सरपंच की जानकारी के अनेक कार्य किए जा रहे हैं

उक्त आरोप लगाते हुए सरपंच सुमंत्रा बाई ने एसडीएम सौरभ मिश्रा को लिखित शिकायत कर जांच करने की मांग की है इस संबंध में सचिव लक्ष्मी नारायण बैध का कहना है कि मुझे अभी एक वर्ष 200 हुआ है मेरे कार्यकाल में 18 कुटीर ही स्वीकृत हुई है और बांकी पहले की है जिनका मुझे नहीं पता।

Related posts

Google की बड़ी कार्रवाई, प्ले-स्टोर से हटाए 2,200 फर्जी लोन एप, सरकार ने दी जानकारी

MPCG NEWS

अभाविप ने किया मंडीदीप के 550 से अधिक मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान। HEG ग्रेफाइट पर भी साधा निशाना

MPCG NEWS

भगवान झूलेलाल जयंती पर हुए धार्मिक अनुष्ठान

MPCG NEWS

Leave a Comment