window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); शेविंग करा रहे युवकों पर जानलेवा हमला कर किया घायल - MPCG News

शेविंग करा रहे युवकों पर जानलेवा हमला कर किया घायल

शेविंग करा रहे युवकों पर जानलेवा हमला कर किया घायल
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

भोपाल से भाड़े के तीन बदमाशों को बुलवाकर दो युवकों पर तलवार से प्राणघातक हमले के बाद गुस्साई भीड़ ने रात में सागर भोपाल स्टेट हाइवे पर किया चक्काजाम अधिकारी समझाइश देने पहुंचे मौके पर
रायसेन. जिले के तहसील मुख्यालय गैरतगंज में एक समुदाय विशेष के युवक वसीम खान का अन्य समाज के युवक से लड़की के साथ छेड़छाड़ के विवाद के बाद मारपीट हो गई थी।फिर सोमवार रात भोपाल के तीन भाड़े के बदमाशों को बुलवाकर एक हेयर कटिंग शैलून की दुकान में शेविंग कराते वक्त दो युवकों बजरंग दल के नगराध्यक्ष पंकज जैन कुशवाह समाज के एक युवक पर तलवार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग थाने में एकत्र हो गए और थाने पहुंच कर नारेबाजी की।।और फिर सागर-भोपाल राज्य मार्ग चक्काजाम कर दिया।गुस्साई भीड़ हमलावरों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की मांग की।मामला बढ़ता देख स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी थाने पहुंचे रायसेन से भी पुलिस बल गैरतगंज रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार दो युवक रात लगभग साढ़े दस बजे नाई की दुकान में शेविंग करा रहे थे। इस दौरान तीनभाड़े के बदमाश बाइक से आये और तलवार से जानलेवा हमला कर शेविंग करा रहे युवकों को घायल कर दिया। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। रात साढ़े 11 बजे तक लोग सड़को पर थे।सुबह मीडियाकर्मियों ने जब मामले की जानकारी लेना चाही तो पुलिस अधिकारियों ने मोबाइल फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।

Related posts

युवा संघ भुईयां चितरो क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के उद्घाटन में पहुंचे दीप नारायण सिंह

MPCG NEWS

चिटफंड कंपनी ने सरकारी योजनाओं की तरह लोगों को किया गुमराह पांच जिलों से करोड़ों रुपए का गबन कर हुई रफू चक्कर,संचालकों को लिया हिरासत में,कंपनी ने छह हजार से ज्यादा लोगों से की ठगी

MPCG NEWS

मुलताई: नगर पालिका अध्यक्ष मनोनीत होने पर वर्षा गढ़ेकर ने कार्यालय पहुँचकर लिया प्रभार

MPCG NEWS

Leave a Comment