window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सालाना उर्स में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन की तमाम व्यवस्थाओं को लेकर मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने एसपी पंकज पांडे कलेक्टर अरविंद दुबे का माना शुक्रिया - MPCG News

सालाना उर्स में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन की तमाम व्यवस्थाओं को लेकर मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने एसपी पंकज पांडे कलेक्टर अरविंद दुबे का माना शुक्रिया

सालाना उर्स में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन की तमाम व्यवस्थाओं को लेकर मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने एसपी पंकज पांडे कलेक्टर अरविंद दुबे का माना शुक्रिया
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।शहंशाहे मालवा हजरत पीर फ़तेह उल्लाह साहब की मजार पर आयोजित सालाना उर्स में जिला प्रशासन की बेहतर व्यवस्थाओं को और पुलिस प्रशासन पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को लेकर रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी पंकज पांडे का मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्षअच्छे भाई के नेतृत्व में सभी सदस्य धन्यवाद देने पहुंचे।
पुलिस की तारीफ यहां रायसेन में हो रही है। वहीं बाहर से आए मेहमानों ने जमकर तारीफ की।हम आपको यह बता दे कि रायसेन में आयोजित सालाना उर्स में इस बार पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त काफी बेहतर था। जिससे छुटमुट भी कोई घटना उर्स जैसे बड़े आयोजन में नहीं हुई ।इस बार ना ही किसीशख्स की जेब कटी ना ही किसी का पर्स गुम हुआ और ना मोबाइल चोरी हुआ. किसी महिला ने भी छेड़छाड़ की शिकायत नहीं की ।क्योंकि सुरक्षा के बंदोबस्त इतने तगड़े थे कि यहां एक तरफ पुलिस फोर्स के जवान मोर्चा संभाले हुए थे ।तो वही महिला पुलिस बल भी महिला जायरीनों की सुरक्षा व्यवस्था में लगी थी ।
शुक्रवार को दोपहर रायसेन मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष अतर खान उर्फ अच्छे भाई मीडिया प्रभारी अली हसीन खान और उनकी टीम ने रायसेन एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी पंकज कुमार पांडे को फूलों के गुलदशतों को देकर किया शुक्रिया अदा।वही रायसेन पुलिस एसपी ने मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष से अपील की है जुलूस वाले एरिया में हर घर पर या धार्मिक स्थल पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं। इसके लिए अपनी समाज को और अपने लोगों को जागरूक करें ।दरगाह शरीफ रायसेन उर्स की पूरी जिम्मेदारी एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे,एसडीएम मुकेश सिंह एसडीओपी प्रतिभा शर्मा तहसीलदार डॉ हर्ष विक्रम सिंह कोतवाली थाना प्रभारी संदीप चौरसिया और उनकी टीम ने बखूबी संभाल रखी थी।कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर मुस्लिम त्यौहार कमेटी रायसेन ने कलेक्टर अरविंद दुबे का फूलमालाओं से दिली इस्तकबाल करते हुए जिला प्रशासन के प्रति शुक्रिया अदा किया।औकाफेशाही कमेटी रायसेन ने भी जिला व पुलिस प्रशासन के तमाम का आभार व्यक्त किया है।

Related posts

स्कूल शिक्षा विभाग में 15 हजार शिक्षकों को उच्च पद प्रभार अतिथि शिक्षकों की पूर्ति के लिये भी पारदर्शी तरीके से की जा रही कार्यवाही

MPCG NEWS

शुभ मुहूर्त देवउठनी एकादशी से शुरू हो जाएगा शादी-ब्याह का सीजन

MPCG NEWS

प्रशासन गांव की ओर तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में जनसेवा संबंधी आवेदनों का त्वरित निराकरण

MPCG NEWS

Leave a Comment