window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); नही जल पाया रावण: 2 घंटे की कढ़ी मशक्कत के बाद भी नही जला खोखला रावण - MPCG News

नही जल पाया रावण: 2 घंटे की कढ़ी मशक्कत के बाद भी नही जला खोखला रावण

समिति ने रावण दहन का बनाया मजाक, क्यों नही जला खोखला रावण ?

जीत आम्रवंशी, 9691851267
सारनी। बैतूल जिले की सारनी रामरख्यानी स्टेडियम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्र के नौ दिन रंगारंग कार्यक्रम रहे लेकिन दशहरा पर रावण दहन के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई जिसमे यह देखा गया कि लाखों की संख्या में उमड़े हुए दर्शक यह कार्यक्रम देख उल्टे पांव लौटे। लगभग आधा घंटा पटाखों से आतिशबाजी की गई तत्पश्चात रामलीला कार्यक्रम के दौरान रावण को क्रेन (हाइड्रा) मशीन से खड़ा किया किंतु इस खोखले रावण को जलाने के लिए समिति के पास पर्याप्त सामग्री भी नही थी जिसके कारण रावण को गिराने के बाद सीढ़ियों से पेट्रोल डालकर जलाया गया क्योंकि रावण को जलने के लिए अंदर की सामग्री नही डाली गई। रावण के पुतले को जलाने के लिए समिति के जिम्मेदारों के साथ ही लोगो ने की मदद।

2 घंटे की कढ़ी मशक्कत के बाद भी नही जला रावण

शनिवार दोपहर शाम को बारिश होने के कारण रावण का पुतला खड़ा करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा। रात्रि लगभग 8:30 बजे रावण को क्रेन मशीन से लटका दिया, गनीमत रही की रावण को खड़ा करने, गिराकर जलाने में कोई जनहानि नही हुई। आइए वीडियो के माध्यम से देखते है।

Related posts

सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल ने किया हैजा प्रभावित गांव का दौरा ग्रामीणजनों का हालचाल जाना बोले आपको हरसंभव इलाज दिया जाएगा

MPCG NEWS

कान्हावाड़ी पंचायत में सरपंच पति ने शासन के आदेश की उड़ाई धज्जियां

MPCG NEWS

महाविद्यालय से पीएचडी गाइड बने डॉ शर्मा और डॉ वाशिंगटन

MPCG NEWS

Leave a Comment