window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहे अहाते सुराप्रेमी छलका रहे जाम कहीं वाइन शॉप कैंपस तो कहीं अटैच चल रहे अहाते - MPCG News

नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहे अहाते सुराप्रेमी छलका रहे जाम कहीं वाइन शॉप कैंपस तो कहीं अटैच चल रहे अहाते

नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहे अहाते सुराप्रेमी छलका रहे जाम कहीं वाइन शॉप कैंपस तो कहीं अटैच चल रहे अहाते
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।जिला आबकारी विभाग के आला अफसरों की अनदेखी और मेहरबानी की बदौलत वाइन शॉप से अटैच होकर सरकार के नियमों को ताक पर रखकर शराब के अहाते धड़ल्ले से चल रहे हैं।जिला मुख्यालय रायसेन ही नहीं बल्कि जिलेभर में संचालित हो रहीं शराब दुकानों में बेरोकटोक चलाए जा रहे हैं।जबकि मप्र की पूर्व सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा नई शराब नीति के तहत लंबे अरसे से चल रहे शराब दुकानों के अहाते बंद कराने का फैसला कैबिनेट मंत्री मण्डल की बैठक में लिया।इसके तदुपरांत अहातों को काफी हद तक बंद करवा दिए गए।यह नियम लागू होने के बाद शराब दुकान परिसर में चल रहे अहातों को बंद कराया जाना चाहिए।लेकिन मनमानी का आलम यह है कि वाइन शॉप कैंपस में अहाते बेरोकटोक चलाए जा रहे हैं।जिसमें शराब के शौकीन आराम से शराब डिस्पोजल में भरकर जाम छलकाते नजर आ रहे हैं। विभागीय अधिकारी प्रदेश की मोहन सरकार के आदेशों की बजाय कार्यवाही के धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। ना ही आबकारी महकमे का अमला कार्रवाई के लिए हरकत में आया है।
रात में शटर उठाकर सुरप्रेमियों को
जिलेभर की देशी विदेशी शराब दुकानों में ठेकेदारों के कर्मचारी शासन के नियम कायदों को ताक पर रखकर रात में भी शटर उठाकर जरूरतमंदों को मनमाने ढंग से ज्यादा दामों में शराब बेची जा रही है।
यहां की शराब दुकानों में नियमों को रखा ताक पर

सेहरगंज की शराब दुकान 1खरबई 2रायसेन की बस स्टैंड के सामने मेन शराब दुकान रायसेन बायपास 2 शराब दुकान कैंपस में शराब दुकानों में अहातों में शराब के जाम अहातों में छलकाए जा रहे हैं।इसके अलावा देवनगर शराब दुकान1दुकान 2बैरखेड़ी चौराहे के नजदीक शराब दुकान अहाता सलामतपुर शराब दुकान सांची शराब दुकान होटल जैनश्री के सामने कमापार ठेकेदार पंकज उपाध्याय दुकान 2 में अहाते नियमों को ताक पर रखकर चलाए जा रहे हैं।
एक्सपर्ट व्यूह
आबकारी विभाग रायसेन के अधिकारियों को मप्र आबकारी एक्ट1915 धारा 36 के तहत आबकारी ठेकेदारों पर कार्यवाही करना चाहिए।वैभव श्रीवास्तव रिटायर्ड सहायक आबकारी अधिकारी

Related posts

सिलवानी जिला बनाओ समिति की बैठकें हुई आंदोलन की रणनीति तय,, सिलवानी की भौगोलिक संरचना है जिला बनने लायक जिला बनाने की मांग ने जोर पकड़ा

MPCG NEWS

विधिक सेवा दिवस पर रायसेन में मैराथन दौड़, विधिक सेवा हेतु शपथ ग्रहण एवं विधिक सेवा प्रदर्शनी का आयोजन

MPCG NEWS

महाविद्यालय की जमीन की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

MPCG NEWS

Leave a Comment