window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); अभ्युदय उपकार फाउंडेशन आयोजित करेगी "एक कथा वंचितों के नाम" - MPCG News

अभ्युदय उपकार फाउंडेशन आयोजित करेगी “एक कथा वंचितों के नाम”

अभ्युदय उपकार फाउंडेशन आयोजित करेगी “एक कथा वंचितों के नाम”
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन – 27 सितंबर! सामाजिक संस्था अभ्युदय उपकार फाउंडेशन के तत्वावधान में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन आगामी दिनांक 29 सितंबर 2024 से 05 अक्टूबर 2024 तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक स्थान दशहरा मैदान रायसेन में किया जा रहा है! ये कथा अंतराष्ट्रीय कथा वाचक संत परम पूज्य राकेश मिश्र जी महाराज के श्रीमुख से संपन्न होगी! कथा का शीर्षक है- “एक कथा वंचितों के नाम”

उक्त आशय की जानकारी देने हेतु पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया! जिसको सम्बोधित करते हुए फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष अनामिका शुक्ला ने बताया की उनका फाउंडेशन एक कथा वंचितों के नाम कार्यक्रम आयोजित कर रहा है! कथा उन लोगों को समर्पित होगी जो दीन हीन है और आर्थिक आभावो के कारण कथा का आयोजन कर पाने में सक्षम नहीं है! अनामिका शुक्ला ने आगे बताया कि ये फाउंडेशन की 21वीं कथा है! और संस्था गरीब बच्चों और महिलाओं के लिये कार्यरत है!

प्रेस वार्ता में अनामिका शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष यश तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा जिला अध्यक्ष। गिरजेश कुशवाहा संरक्षक राजेन्द्र सिंह कर्ण एडवोकेट कार्यक्रम संयोजक महेंद्र प्रजापति सनी रजक कार्यक्रम मे उपस्थित रहे!

Related posts

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक आयोजित

MPCG NEWS

आज मनाई जाएगी उत्पन्ना एकादशी/ज्योतिष अचार्य पंडित अरुण शास्त्री

MPCG NEWS

राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई के बैनर तले रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

MPCG NEWS

Leave a Comment