window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); ग्राम रोजगार सहायक संगठन की बैठक आयोजित ब्रजमोहन रघुवंषी को चुना गया संगठन का अध्यक्ष - MPCG News

ग्राम रोजगार सहायक संगठन की बैठक आयोजित ब्रजमोहन रघुवंषी को चुना गया संगठन का अध्यक्ष

ग्राम रोजगार सहायक संगठन की बैठक आयोजित
ब्रजमोहन रघुवंषी को चुना गया संगठन का अध्यक्ष
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

सिलवानी । ग्राम रोजगार सहायक संगठन की बैठक तहसील के प्रसिद्व धर्म स्थल सोजनी धाम में आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में रोजगार सहायक उपस्थित रहे। यहां पर ग्राम रोजगार सहायको की समस्याओ पर विचार किया गया तथा सर्व सहमति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर ब्रज मोहन रघुवंषी (छोटू) को चुना गया। अन्य पदाधिकारियो में जीतेंद्र रधुवंषी को उपाध्यक्ष मुरारी धाकड़ तथा शषांक वाजपेई को सचिव नियुक्त किया गया। उक्त समिति का कार्यकाल 2 वर्ष तय किया गया। निर्वाचित पदाधिकारियो को साथी मित्रो शुभचिंतको ने बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर सत्येंद्र गौर नीरज साहू वेद प्रकाष धाकड़ ओम प्रकाष गौर देवेंद्र कुमार रघुवंषी सुमित रघुवंषी रविंद्र रघुवंषी हनुमत सिंह लोधी अरविंद्र पोर्ते ब्रजेष रघुवंषी पदम सिंह बधेले आषीष रजक रामेष्वर रघुवंषी विनोद मेहरा गुलाब सिंह महेष्वर कुभरे मुरारी धाकड़ उदयराम राजकुमार विष्वकर्मा ज्ञान सिंह राम वहादुर दलपत सिंह सचिन शर्मा जीतेष विष्वकर्मा ब्रजमोहन रघुवंषी शषांक वाजपेई सुरेंद्र गौर रामेष्वर कुषवाहा कैलाष रघुवंषी राजकुमार मेहरा आदि मौजूद रहे।

Related posts

धड़ल्ले से हो रहा चैनपुर पटपरी के नाले पर ओवर ब्रिज का निर्माण ग्रामीणों ने उठाएं ओवर ब्रिज निर्माण पर सवाल

MPCG NEWS

रास्ता नहीं मिलने से कॉलिनामेदार की खेत में रखी धान फ़सल बारिश से भीगी,कौली क्रेता को हुआ लाखों रुपए का नुकसान उदयपुरा तहसील का मामला आया सामने परेशान कौली क्रेता ने मुख्यमंत्री कृषि मंत्री से की मुआवजे की मांग

MPCG NEWS

सोडरा गांव में घर में लगी आग से गृहस्थी हुई जलकर खाक,

MPCG NEWS

Leave a Comment