window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); यात्री बस और एम्बुलेंस की आमने सामने की हुई भिड़ंत,एम्बुलेंस चालक की एम्बुलेंस में फँसने से मौके पर ही हुई मौत - MPCG News

यात्री बस और एम्बुलेंस की आमने सामने की हुई भिड़ंत,एम्बुलेंस चालक की एम्बुलेंस में फँसने से मौके पर ही हुई मौत

-यात्री बस और एम्बुलेंस की आमने सामने की हुई भिड़ंत,एम्बुलेंस चालक की एम्बुलेंस में फँसने से मौके पर ही हुई मौत
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।थाना कोतवाली के तहत भोपाल रोड़ सेंडोरा गांव के सामने सोमवार को दोपहर बाद यात्री बस और एम्बुलेंस की आमने सामने हुई वेदांत में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सड़क हादसा इतना जबरदस्त था कि एंबुलेंस चालक स्टेयरिंग के पास फँसकर रह गया ।उसका शव बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद से बाहर निकाला।
लोगों का कहना है कि रायसेन भोपाल मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है ।रायसेन जिला मुख्यालय के करीब 7 किमी दूरी पर सदालतपुर के पास यात्री बस और एंबुलेंस की जबरदस्त भिड़ंत में जहां एंबुलेंस चालक की मौत हो गई। वहीं बस में सवार आधा दर्जन यात्रियों को चोटे आई ं हैं।
यात्री बस भोपाल से रायसेन तरफ़ आ रही थी और एम्बुलेंस रायसेन से भोपाल तरफ़ जा रही थी।तभी
दोनों वाहनो की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर।यात्री बस में सवार लगभग 7 यात्रियों को आयीं चोटें।
सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
जिला मुख्यालय के सदालतपुर के पास सेण्डोरा पुलिस चौकी के सामने हुआ ये बड़ा सड़क हादसा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन थे बहुत तेज रफ़्तार में।सदालतपुर घाटी के पास मोड़ पर हुआ ये हादसा।
एंबुलेंस चालकके शव को निकालने के प्रयास हुए तेज पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद।

Related posts

जिला अदालत सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर शनिवार को लगेगी नेशनल लोक अदालत।

MPCG NEWS

MP में जनपद पंचायत की करतूत: जिंदा महिला कागजों में कर दिया मृत घोषित

MPCG NEWS

15 दिसंबर को सूर्य का धनु राशि में प्रवेश शुरू होगा खरमास विवाह कार्य नहीं होंगे गृह प्रवेश पर भी रोक

MPCG NEWS

Leave a Comment