window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); हिंदी दिवस के उपलक्ष में शिक्षक शरद शिववेदी नेपाल से हुए सम्मानित - MPCG News

हिंदी दिवस के उपलक्ष में शिक्षक शरद शिववेदी नेपाल से हुए सम्मानित

हिंदी दिवस के उपलक्ष में शिक्षक शरद शिववेदी नेपाल से हुए सम्मानित

हिंदी दिवस 14 सितंबर के उपलक्ष्य में शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कविता प्रतियोगिता 2024 का ऑनलाइन आयोजन में शिक्षक शरद कुमार शिववेदी को” हिंदी काव्य रत्न” मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया है। संस्था के अध्यक्ष आनंद गिरि मायालु व सदस्य चरना कौर द्वारा सम्मान पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना की गई है। शिक्षक शिववेदी को उक्त सम्मान प्राप्त होने पर उनके गुरुजनों, परिवारजनों, शुभचिंतकों, शिक्षक साथियों, जनप्रतिनिधियों,मित्रों व शाला परिवार के शिक्षक रोशनी ठाकुर, ज्योति इवनाती, लोकेश नागवंशी,शेख रमजान मंसूरी के साथ-साथ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश जोशी, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक अरविंद डेहरिया, संकुल प्राचार्य मनीष चतुर्वेदी, जन शिक्षक नंदकिशोर साहू राहुल ठाकुर, शाला समिति अध्यक्ष गेंदलाल इवनाती ,सरपंच अनिता इवनाती, सचिव शंकीराम धुर्वे एवं ग्रामीण जनों द्वारा बधाइयां व शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। शिक्षक शिववेदी द्वारा अपनी इस उपलब्धि के लिए अपनी पुत्री “मनुश्री” शिववेदी को विशेष श्रेय दिया है।

Related posts

केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना से किसानों के जीवन में आएगी खुशहाली सिंचाई के लिए मिलेगा भरपूर पानी

MPCG NEWS

अजब-गजब:खुद नपा के अधिकारी सड़क के फुटपाथ पर दुकानदारों को बढ़ावा देकर अतिक्रमण करवा रहे

MPCG NEWS

ब्रेकिंग: MP का अगला मुख्यमंत्री कौन ? शिवराज सिंह या कोई और ?

MPCG NEWS

Leave a Comment