window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रायसेन जिला सराफा संघ ने जिला पुलिस अधीक्षक का किया सम्मानSP ने कहा सभी दुकानों पर लगवाएं सीसीटीवी कैमरे - MPCG News

रायसेन जिला सराफा संघ ने जिला पुलिस अधीक्षक का किया सम्मानSP ने कहा सभी दुकानों पर लगवाएं सीसीटीवी कैमरे

रायसेन जिला सराफा संघ ने जिला पुलिस अधीक्षक का किया सम्मानSP ने कहा सभी दुकानों पर लगवाएं सीसीटीवी कैमरे
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन जिला मुख्यालय पर बीते दिनों सराफा दुकान समेत हुई चोरियां पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। पुलिस ने समय रहते चोरियों का पर्दाफाश किया और चोर को पकड़कर चोरी गया सामान बरामद किया। पुलिस की त्वरित कार्यवाही को देखते हुए सराफा संघ रायसेन ने जिला पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे और एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपुसे का शाल श्रीफल से सम्मान किया । SP पंकज कुमार पांडे ने कहा सभी दुकानों पर लगवाएं सीसीटीवी कैमरे लगवाए । जिससे पुलिस को भी आरोपियों को पकड़ने में मदद मिलती है।
इस अवसर पर रायसेन जिले के सर्राफा संघ के राजकिशोर सोनी अध्यक्ष गोविंद सोनी,सौरव सोनी नगर अध्यक्ष प्रदीप सोनी नीलेश सोनी सुरेंद्र सोनी नरेंद्र सोनी श्रीकांत सोनी मनोज सोनी पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद थे। इस अवसर पर देवरी में हुई ज्वेलर्स की दुकान पर हुई चोरी को लेकर देवरी से आए सराफा व्यापारियों ने ज्ञापन देकर जल्दी चोरों को पकड़ने की बात कही। जिला पुलिस अधीक्षक ने सराफा व्यापारियों को आश्वासन दिया की जल्द ही चोरी को पकड़ लिया जाएगा ।

Related posts

हिंदुस्तान स्काउट गाइड का कैंप सुचारू रूप से जबलपुर में संचालित हुआ

MPCG NEWS

नानपोन पंचायत में सरेआम भ्र्ष्टाचार:जिले की नानपोन ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण में सरपंच सचिव ने किया लाखों के बारे न्यारे दो विभागों की राशि निकाली

MPCG NEWS

32 करोड़ की सड़क चढ़ कई भ्रष्टाचार की भेंट पीडब्लूडी के कार्यपालन यंत्री ने कैमरे के सामने बाइट देने से किया इंकार

MPCG NEWS

Leave a Comment