window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मृत युवक के परिवार जनों का कहना पुलिस की पिटाई के बाद युवक ने खाया जहर मौत के बाद परिजनों ने थाने के सामने शव रख किया प्रदर्शन - MPCG News

मृत युवक के परिवार जनों का कहना पुलिस की पिटाई के बाद युवक ने खाया जहर मौत के बाद परिजनों ने थाने के सामने शव रख किया प्रदर्शन

मृत युवक के परिवार जनों का कहना पुलिस की पिटाई के बाद युवक ने खाया जहर मौत के बाद परिजनों ने थाने के सामने शव रख किया प्रदर्शन

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन जिला मुख्यालय के समीप ग्राम सालेरा में पुलिस पिटाई से सदमे में आये युवक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने पहले थाने के सामने शव रखकर नारेबाजी की एवं पुलिस दोषियों पर कार्रवाई कर की मांग की एवं दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जावे ऐसी मांग पर अड़े रहे वही एसडीओपी प्रतिभा शर्मा द्वारा समझाइए दी गई उस पर कुछ परिवार के लोग समझ गए और मृत को लोगों ले जाने के लिए तैयार हुए इस बीच कुछ लोग और आ गय उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगे जिस पर परिवार वाले मृत को उठाकर भोपाल तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया इससे जब पहले मृतक के परिजन शव को लेकर कोतवाली थाना गये थे जहां कोतवाली के सामने ही शव रखकर आक्रोश व्यक्त किया मृतक के परिवारजन पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंबित कर मामला दर्ज करने तथा मुआवजे की मांग कर रहे थे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश पर चक्काजाम समाप्त हुआ मौके पर पहुंचे एसडीएम मुकेश कुमार सिंह और एसडीओपी प्रतिभा शर्मा की समझाइश और दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शव एम्बुलेंस से गांव ले गए जहां पहुंचकर उसका अंतिम संस्कार किया गया जैसे गांव वालों के कहें अनुसार आरोप है कि 08 सितम्बर को कोतवाली के सालेरा बीट के दो पुलिस कर्मी किसी मामले को लेकर गांव गये थे जहां मृतक प्रेम सिंह बैरागी से पुलिस कर्मियों की बहस हो गई इसके बाद पुलिस कर्मियों ने प्रेम सिंह की पिटाई कर दी पिटाई से व्यथित प्रेम सिंह ने कीटनाशक दवाई लाया और पुलिसवालों के सामने ही पी लिया इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से भोपाल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया परिवार को रायसेन एसडी ममुकेश कुमार सिंह को कहा कि जैसे ही भोपाल से रिपोर्ट आती है वैसे ही कार्रवाई की जाएगी एवं शासन से जो भी सहायता बनेगी वह सहायता बच्चों के हित को देखते हुए किया जाएगा

Related posts

VIDEO: एमपी में अनोखा विवाह: बछड़े और बछिया की कराई शादी, 800 से अधिक लोग हुए शामिल

MPCG NEWS

संविदा कर्मचारी की भविष्य की सुरक्षा के लिए कदम उठाए छत्तीसगढ़ सरकार – महेश प्रसाद

MPCG NEWS

यह डगर नहीं आसान:नगर पालिका परिषद मंडीदीप वार्ड 19 की सड़क नाले में तब्दील,

MPCG NEWS

Leave a Comment