window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); नई व्यवस्था... 6-6 माह का राशन एक साथ लेने वालों की शामत - MPCG News

नई व्यवस्था… 6-6 माह का राशन एक साथ लेने वालों की शामत

नई व्यवस्था… 6-6 माह का राशन एक साथ लेने वालों की शामत
अब हर माह लेना पड़ेगा राशन नहीं लेने पर हो जाएगा लैप्स
राशन की कमी का हवाला देने वाले वितरकों पर होगी कार्यवाही
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।मप्र ने दूसरे राज्यों के 3 हजार 644 परिवारों को दिया राशन
अगस्त माह में 2 लाख 17 हजार पात्र परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि जुलाई 2024 करीब 1 लाख 96 हजार परिवारों को समय पर राशन नहीं मिला था। ऐसे परिवारों को 1 से 15 अगस्त के बीच केरी फॉरवर्ड राशन का वितरण किया गया है। ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ के मप्र ने अन्य राज्यों के 3 हजार 644 परिवार को राशन दिया है। इसी तरह अन्य राज्यों में मप्र के 34 हजार 667 परिवारों को राशन मिला। अब तक कुल ढाई लाख 38 हजार 630 परिवारों को उक्त व्यवस्था के तहत राशन मिल चुका है।
राशन नहीं लेने वालों के नाम दुकानों पर किए चस्पा
सरकार राशन देने के लिए तैयार है लेकिन प्रदेश की कई दुकानों पर राशन लेने के लिए पात्रताधारी नहीं पहुंच रहे हैं। यह बात विभाग के संज्ञान में आने के बाद ऐसे 1 लाख 74 हजार परिवार के नाम दुकानों पर चस्पा किए जा रहे हैं। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 25 अगस्त तक राशन नहीं लेने वाले 2 लाख 33 हजार 470 पात्र परिवारों को राशन लेने के लिए एसएमएस किए हैं। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पात्र उपभोक्ताओं से कहा कि नियत्रंण कक्ष के दूरभाष नम्बर- 0755-2551475 पर कठिनाइयों को साझा कर सकते हैं, तत्काल निराकरण किया जाएगा।
एक नजर
●पात्रताधारी महीने की 1 से 31 तारीख तक ले सकेंगे राशन
●कैरी फॉनवर्ड नहीं होगा राशन नहीं लिया तो लैप्स हो जाएगा।
●6-6 महीनों का एक साथ राशन लेने वालों की शामत
●किसी तरह की परेशानी होने पर पात्रताधारी 0755-2551475 पर कर सकते हैं कॉल।फ़ूड इंस्पेक्टर संदीप भार्गव ने बताया कि गरीबों की थाली खाली नहीं रहेगी। हर महीने कोटे का राशन मिलेगा। अभी दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में कई बार यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।

Related posts

Google की बड़ी कार्रवाई, प्ले-स्टोर से हटाए 2,200 फर्जी लोन एप, सरकार ने दी जानकारी

MPCG NEWS

एसडीएम रायसेन ने कन्या छात्रावास बाईपास का किया निरीक्षण छात्रावास के प्राचार्य को दिए उचित दिशा निर्देश

MPCG NEWS

-हर वर्ग का विकासऔर खुशहाली के लिए कार्य कर रही भाजपा की डॉ मोहन सरकार मुकेश सिंह चतुर्वेदी,प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले भाजपा की डबल इंजन की सरकारों का मूल्य उद्देश्य गरीब महिलाओं और किसानों को संबल बनाना है।

MPCG NEWS

Leave a Comment