window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रायसेन में ऑनलाइन ठगी का मामला: - MPCG News

रायसेन में ऑनलाइन ठगी का मामला:

रायसेन में ऑनलाइन ठगी का मामला:दीवानगंज के सरपंच गिरजेश नायक का फर्जी वॉट्सऐप बनाकर परिचितों से पैसे मांगे
रायसेन।जनपद पंचायत सांची के दीवानगंज ग्राम पंचाययत के साथ एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने गांव के सरपंच गिरजेश नायक की फोटो लगाकर फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट बनाकर परिचित को मैसेज कर पैसे मांगे। जब इस तरह के मैसेज पंचायत के सचिव और सहायक सचिव के पास पहुंचे तो मामला तूल पकड़ गया। परेशान सरपंच गिरजेश नायक द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस चौकी दीवानगंज में आवेदन देकर की है।
आवेदन में बताया गया है कि फ्रॉड करने वालों ने मेरे फेसबुक की फोटो लगी डीपी का दुरुपयोग किया गया है मेरा मोबाइल नंबर 785508211562 का दुरुपयोग किया गया।धोखाधड़ी करने वालों ने सरपंच गिरजेश उर्फ गजराज नायक फोन1पेय पर रुपयों की डिमांड की गई।पुलिस से सारे मामले की जांच पड़ताल कर फ्रॉड करने वालों पर कड़े कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

मुलताई नगरपालिका अध्यक्ष मामले में चार सप्ताह के लिए बढ़ा स्टे

MPCG NEWS

सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने परियोजना अधिकारी को हटाने के लिए सौपा ज्ञापन

MPCG NEWS

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड जुन्नारदेव की बैठक संपन्न

MPCG NEWS

Leave a Comment