window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); कौड़ी मोरी के धान मिल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही:खेतों में छोड़ा जा रहा कैमिकल युक्त जहरीला पानी,किसानों की खरीफ सीजन की धान,सोयाबीन फसलें हुई खराब किसानों को हुआ भारी नुकसान तहसील कार्यालय में की शिकायत - MPCG News

कौड़ी मोरी के धान मिल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही:खेतों में छोड़ा जा रहा कैमिकल युक्त जहरीला पानी,किसानों की खरीफ सीजन की धान,सोयाबीन फसलें हुई खराब किसानों को हुआ भारी नुकसान तहसील कार्यालय में की शिकायत

स्लग-कौड़ी मोरी के धान मिल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही:खेतों में छोड़ा जा रहा कैमिकल युक्त जहरीला पानी,किसानों की खरीफ सीजन की धान,सोयाबीन फसलें हुई खराब किसानों को हुआ भारी नुकसान तहसील कार्यालय में की शिकायत

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।तहसील रायसेन सर्किल के तहत सांची रोड़ धान मिल कौड़ी मोरी पर स्थित है ।यहां के किसान मिथुन लोधी मुल्लू खान मेवाती,गुलाब सिंह लोधी और जमुना प्रसाद मेडकी धर्म सिंह मेड़की के निवासी हैं। उनकी जमीन धान मिल के आसपास कौड़ीमोरी पर है। बताया जाता है कि धान मिल का केमिकल युक्त गंदा पानी पिछले एक-दो दिनों से कुछ मात्रा में ज्यादा निकाला जा रहा है ।जो किसानों की सोयाबीन धान के खेतों में भर गया है। इससे फसल निश्चित रूप से प्रभावित हो सकती है। मामले की शिकायत किसानों ने तहसीलदार कार्यालय पहनं पटवारी मैडम रायसेन को भी की है। तहसीलदार ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम जल्दी जांच कर कर जिम्मेदार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करेंगे ।तमाम इन सब बातों से बेखबर धान मिल प्रबंधक राठी साहब ने कोई ध्यान नहीं दिया ।बल्कि वह किसानों से बोला कि मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता।मेरी लिंक दिल्ली सरकार में बैठे बड़े ओहदे के नेताओं से है।मीडियम कर्मियों ने पूछा कि धान मिल चालू है।वह जबाव देते हुए तपाक से बोले मिल बंद है।जबकि मौके पर धान मिल चालू थी।यहां की दोनों चिमनियां जहरीला धुंआ उगल रही थीं।
पिछले साल भी किसानों की फसलें हुई थी बर्बाद
किसान बोले कि धान मिल के मैनेजर राठी की मनमानी लापरवाही की वजह से पिछले सीजन की फसल के टाइम भी फैक्ट्री का कैमिकल युक्त जहरीला पानी खेतों में छोड़ने की वजह उनकी खरीफ रवि सीजन की फसलों को लाखों का भारी नुकसान झेलना पड़ा था।
शनिवार को भी सुबह धान मिल कौडी मोरी द्वारा केमिकल युक्त जहरीला पानी लापरवाही करते हुए छोड़ दिया गया।जिससे किसानों ने धान फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश नजर आया।अधिकांश किसानों का कहना था कि
धान मिल की चिमनीके काले धुएं से भी पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है ।जिससे लोगों किसानों के स्वास्थ्य और फसलों को काफी नुकसान हो सकता है।किसानों की पीड़ा यह रही कि धान मिल मालिक द्वारा पानी निकासी के ठोस इंतजाम के लिए पुलिया का निर्माण करना मुनासिब नहीं समझा।
इनका कहना है कि बहरहाल अब देखना यह है कि जिला प्रशासन के आला अफसर किसानों के हित में क्या उचित कदम उठाते हैं।
वीडियो
बाइट01-हर्ष विक्रम सिंह तहसीलदार रायसेन
बाइट-02-मिथुन लोधी किसान कौड़ी
बाइट 03-मुल्लू खान किसान

Related posts

सारणी: मिलन ढाबे के संचालक का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

MPCG NEWS

कलेक्टर दुबे ने राजस्व महाअभियान 2.0 की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

MPCG NEWS

मुलताई: भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने वाले भाजपा नेताओ को ईमानदारी की बात करना शोभा नही देता – सुखदेव पांसे

MPCG NEWS

Leave a Comment