window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); ई-श्रम पोर्टल पर दर्ज श्रमिकों राशन कार्ड (पात्रता पर्ची) प्रदान करने अभियान शुरू - MPCG News

ई-श्रम पोर्टल पर दर्ज श्रमिकों राशन कार्ड (पात्रता पर्ची) प्रदान करने अभियान शुरू

नगर पालिका में श्रमिक जमा कर सकते हैं दस्तावेज

सारनी, जीत आम्रवंशी। ई-श्रम पोर्टल में दर्ज श्रमिकों को राशन कार्ड (पात्रता पर्ची) प्रदान किए जाने के लिए शासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। ई-श्रम पोर्टल पर दर्ज श्रमिक नगर पालिका में निर्धारित दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर दर्ज श्रमिकों को भी शासन के निर्देशानुसार राशन प्रदान करने की कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत इन पंजीकृत श्रमिकों को राशन कार्ड (पात्रता पर्ची) हेतु पंजीयन किया जा रहा है।

https://mpcgnews.in/सारनी-नया-स्वर्ग-रथ-वाहन-ए/29982/06/08/mpcg-news/

उक्त निर्देशों के परिपालन में नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा भी ई-श्रम पोटर्ल पर पंजीकृत श्रमिकों के दस्तावेज जमा कर उनका पोर्टल पर पंजीयन किया जा रहा है। ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे ई-श्रम कार्ड या संबल कार्ड की छाया प्रति, परिवार के समस्त सदस्यों के आधार कार्ड, समग्र आईडी की छायाप्रति एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर लेकर शीघ्र संपर्क करें ताकि उन्हे राशन कार्ड (पात्रता पर्ची) हेतु पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।

Related posts

बेटे ने एक माह पहले फांसी लगाकर की थी आत्महत्या,अब ताप्ती में डूबने से मां की मौत

MPCG NEWS

बैतूल जिले में निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही: क्रिश हॉस्पिटल में हाथ का गलत उपचार करने का युवक ने लगाए आरोप

MPCG NEWS

मुलताई: कुए में गिरकर डूबने से बुजुर्ग की मौत

MPCG NEWS

Leave a Comment