window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); स्वच्छ भारत मिशन 2.0: ट्रेंचिंग ग्राउंड का कचरा हटाने दिल्ली की कंपनी से अनुबंध की तैयारी,खैराबाद - MPCG News

स्वच्छ भारत मिशन 2.0: ट्रेंचिंग ग्राउंड का कचरा हटाने दिल्ली की कंपनी से अनुबंध की तैयारी,खैराबाद

स्वच्छ भारत मिशन 2.0: ट्रेंचिंग ग्राउंड का कचरा हटाने दिल्ली की कंपनी से अनुबंध की तैयारी,खैराबाद
ट्रेंचिंग ग्राउंड में 1लाख टन से अधिक कचरे का ढेर लगा, 240 दिन में करना होगा निष्पादन
जानें कचरे का ढेर हटाने कब क्या हुआ

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

ट्रेंचिंग ग्राउंड खैराबाद से हटाने को लेकर रहवासियों ने न्यायालय में परिवाद दायर किया था।आबादी क्षेत्र से ट्रेंचिंग ग्राउंड को हटाने के लिए पूर्व में रहवासियों द्वारा विरोध करते हुए सड़क पर चक्काजाम भी किया जा चुका है।सीएम हेल्पलाइन से लेकर जनसुनवाई तक में क्षेत्र के लोग शिकायत दर्ज करा चुके हैं।
बारिश में ट्रेंचिंग ग्राउंड से उठने वाली दुर्गंध से लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है।खैराबाद में विगत दस सालों से ट्रेंचिंग ग्राउंड को आबादी क्षेत्र से हटाने जाने के लिए क्षेत्रवासी प्रयासरत है।
बारिश छोड़ बाकी दिनों में होगा काम
खैराबाद वार्ड 18 क्षेत्र में रहने वाली 5 हजार आबादी को जल्द कचरे के ढेर से मुक्ति मिलने वाली है। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 योजना अंतर्गत ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे के पृथक्कीकरण के लिए प्लांट लगाने दिल्ली की एक कंपनी से अनुबंध की तैयारी चल रही है। 15 दिनों में अनुबंध होने के बाद कंपनी डम्प साइट पर प्लांट लगाने का काम शुरू कर देगी। बताया गया कि वर्तमान में ट्रेंचिंग ग्राउंड में करीबन एक लाख टन से अधिक कचरे का ढेर है। खैराबाद स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में डंप कचरे के पृथक्कीकरण और निष्पादन के लिए नगर पालिका ने टेंडर कॉल किए थे। दिल्ली की कंपनी ने यह टेंडर लिया है। टेंडर हासिल करने के बाद कंपनी अब नगरपालिका परिषद रायसेन से अनुबंध की तैयारी कर रही है।
प्रतिदिन 11से 12 टन कचरा निकल रहा
नपा परिषद के सब इंजीनियर नोडल अधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया कि खैराबाद स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में वर्तमान में 1.20 लाख टन कचरा डम्प होना बताया जाता है। नगर पालिका की स्वच्छता शाखा के मुताबिक जिसका जल्द निष्पादित किया जाएगा।

Related posts

*न्यू पांडेडीह निवासी चंदन महतो के पिताजी के देहांत का खबर पाकर उनके आवास पहुंचे जन शक्ति दल के अध्यक्ष श्री सुरज महतो जी*

MPCG NEWS

सालाना उर्स में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन की तमाम व्यवस्थाओं को लेकर मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने एसपी पंकज पांडे कलेक्टर अरविंद दुबे का माना शुक्रिया

MPCG NEWS

सड़क पर वाहन खड़े कर किया जा रहा अतिक्रमण 20 फीट की सड़क 10 फीट में तब्दील गलियों की सड़क संकरी होने से वाहन चालकों को आने-जाने में खड़ी हो रही परेशानी

MPCG NEWS

Leave a Comment