window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); किसान का शव खेत की मेढ़ पर पड़ा मिला शव मिलने सै क्षेत्र में फैली सनसनी - MPCG News

किसान का शव खेत की मेढ़ पर पड़ा मिला शव मिलने सै क्षेत्र में फैली सनसनी

किसान का शव खेत की मेढ़ पर पड़ा मिला शव मिलने सै क्षेत्र में फैली सनसनी,मृतक के सिर में चोट का निशान से परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन ।जिले के थाना बेगमगंज जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत महुआ खेड़ा कला गांव में शाम 6 बजे अपने खेत पर गए किसान का शव खेत की मेढ़ के समीप के नाले में पड़ा हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजन किसान के शव को उठाकर सिविल अस्पताल बेगमगंज लेकर आए ।जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के सिर में चोटों के निशान होने से परिजन पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते हत्या की आशंका व्यक्त कर कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं ।वहीं बेगमगंज थाना पुलिस के टीआई संतोष ठाकुर का कहना है कि शव का मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है ।पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि मामला क्या है।आपको बता दें कि महुआ खेड़ा कला निवासी किसान मौजी लाल पिता तुलाराम लोधी उम्र करीब 60 वर्ष मंगलवार की शाम करीब 6 बजे अपने खेत पर गया था ।जब वह अपने घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की । तब उसकी खेत कीमेढ़ के साइड में एक नाले में मिलने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया ।ग्राम चौकीदार की सूचना पर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर बुधवार की सुबह सिविल अस्पताल बेगमगंज के मर्चुरी में डॉक्टरों की टीम द्वारा पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Related posts

देवलोंद प्रकरण में शहडोल पुलिस द्वारा अवैध रेत के ठिहे पर दबिश*

MPCG NEWS

VIDEO: बैतूल रेलवे प्लेटफार्म के शेड पर आत्महत्या करने चढ़ा सिरफिरा युवक

MPCG NEWS

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र व वसीयतनामा बनवाकर भूमि बिक्री करने के आरोपी पंचायत सचिव को जेल उपरांत किया गया निलंबित

MPCG NEWS

Leave a Comment