window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); लड्डूओ और कैलों से तुले श्री चौहान और डॉ. चौधरी,नर्मदा पुराण की पुस्तक की भेंट - MPCG News

लड्डूओ और कैलों से तुले श्री चौहान और डॉ. चौधरी,नर्मदा पुराण की पुस्तक की भेंट

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

जिले बेगमगंज और गैरतगंज में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री व विदिशा संसदीय क्षेत्र के सांसद शिवराज सिंह चौहान प्रथम नगर आगमन के बाद जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। रायसेन से होते हुए बेगमगंज के बस स्टैंड पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। साथ ही लौटते समय गैरतगंज में भी जनसमूह को सरकार की योजनाओं विकास सहित अनेकों उपलब्धियां को बताकर संबोधित किया। इसी बीच लौटते समय डॉ.प्रभुराम चौधरी के जन्म दिवस पर रायसेन जिला मुख्यालय पाटन देव स्थित कृष्ण स्वीट्स पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर एवं वर्तमान कार्यवाहक अध्यक्ष राहुल राठौर के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लड्डुओं से तौला गया। वहीं डॉ. चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर श्री चौधरी को कैलो से तौल कर तुलादान किया। साथ ही उपस्थित समर्थको द्वारा श्री शिवराज और डॉ. प्रभुराम चौधरी का आतिशबाजी,ढोल धमाके,फूल मालाओं से श्री कृष्ण स्वीट्स पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को नर्मदापुराण की पुस्तक भी भेंट की गई और लगभग 80 किलो बूंदी के लड्डुओं का वितरण भी किया गया। स्वागत कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता और पत्रकार वारेलाल सूर्यवंशी,जितेंद्र राठौर,सूर्या सेन,चंद्रेश जोशी, अभिषेक राठौर आलड्डूओ और कैलों से तुले श्री चौहान और डॉ. चौधरी,नर्मदा पुराण की पुस्तक की भेंट
फोटो,,,,1221,,,,,,,,,,
रायसेन।
जिले बेगमगंज और गैरतगंज में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री व विदिशा संसदीय क्षेत्र के सांसद शिवराज सिंह चौहान प्रथम नगर आगमन के बाद जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। रायसेन से होते हुए बेगमगंज के बस स्टैंड पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। साथ ही लौटते समय गैरतगंज में भी जनसमूह को सरकार की योजनाओं विकास सहित अनेकों उपलब्धियां को बताकर संबोधित किया। इसी बीच लौटते समय डॉ.प्रभुराम चौधरी के जन्म दिवस पर रायसेन जिला मुख्यालय पाटन देव स्थित कृष्ण स्वीट्स पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर एवं वर्तमान कार्यवाहक अध्यक्ष राहुल राठौर के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लड्डुओं से तौला गया। वहीं डॉ. चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर श्री चौधरी को कैलो से तौल कर तुलादान किया। साथ ही उपस्थित समर्थको द्वारा श्री शिवराज और डॉ. प्रभुराम चौधरी का आतिशबाजी,ढोल धमाके,फूल मालाओं से श्री कृष्ण स्वीट्स पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को नर्मदापुराण की पुस्तक भी भेंट की गई और लगभग 80 किलो बूंदी के लड्डुओं का वितरण भी किया गया। स्वागत कार्यक्रम में मुरली लाल सोनी वरिष्ठ नेता और पत्रकार वारेलाल सूर्यवंशी महेंद्र सिंह राठौड़,सूर्या सेन,चंद्रेश जोशी राजू बैराज अभिषेक राठौर,राहुल राजोरिया राकेश राठौर मुकेश राठौरअमित शर्मा पिजन सिंह भदोरिया बबलू वर्मा बलविंदर सिंह, अशोक सेन,आदि उपस्थित रहे।दि उपस्थित रहे।

Related posts

फेरी लगाने बाला तंत्रमंत्र कर सास बहु का मगलसूत्र पारकर भागा।

MPCG NEWS

सांसद महंत के हाथों छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य प्रतिमा का हुआ अनावरण

MPCG NEWS

जनकल्याण अभियान के तहत बेगमगंज नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन

MPCG NEWS

Leave a Comment