window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); पुराने प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सरकारी स्कूलों में नहीं बदले नाम और मोबाइल नंबर पुराने ढर्रे पर चल रहे सरकारी स्कूल देखने वाला कोई नहीं। - MPCG News

पुराने प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सरकारी स्कूलों में नहीं बदले नाम और मोबाइल नंबर पुराने ढर्रे पर चल रहे सरकारी स्कूल देखने वाला कोई नहीं।

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन ।जिले की तहसील सिलवानी की ग्रामीण अंचलों में स्कूल भवनों की बाहरी दीवारों पर आवश्यक सूचना पटल पर पुराने प्रशासनिक अधिकारियों वा कर्मचारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के नहीं बदले गए नाम मोबाइल नंबर ।अभी तक नए शिक्षा सत्र वर्ष 24 /25 में अभी भी लिखे हुए पुराने नंबर यह हैंशिक्षा विभाग के कारनामे।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिलवानी बीएसी सो रहा है कुंभकर्णी नींद में
लापरवाही का आलम यह है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिलवानी बीएसी सिलवानी के आल्हा अधिकारी फिलहाल गहरी नींद में सोए हुए हैं 4।ग्रामीण अंचलों के प्राथमिक मेडल सहित हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल भवनों के बाहर दीवारों पर पुराने अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर अंकित है ।जबकि जिला पंचायत सीईओ वर्तमान में अंजू पवन भदोरिया है ।जबकि पीसी शर्मा ट्रांसफर करा कर जा चुके हैं इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी जीडी रजक है म राठौरिया पद से हटा दिए गए हैं।जिला शिक्षा केंद्र रायसेन जिले से मडीपीसी सीबी तिवारी सालों पहले तबादला करवाकर जा चुके हैं ।वर्तमान में टीआर रैकवार डीपीसी है ।लेकिन स्कूलों की दीवारों पर पुराने अधिकारियों के ही नाम चल रहे हैं। सभी को शिक्षा देने और संस्कारवान बनाना और जागरूक बनाने का जिम्मा जिला शिक्षा विभाग के कंधों पर है ।लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी कुंभकरनी नींद में सोए हुए हैं तो अन्य विभागों के हालात क्या होंगे ।इसका आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं।

Related posts

विभिन्न मांगों को लेकर मध्यप्रदेश कोटवार संघ के द्वारा तहसील कार्यालय में मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

MPCG NEWS

सियरमऊ के राम जानकी राज मंदिर में श्री हरि कथा का भव्य आयोजन जारी श्रद्धालु भक्ति में लीन

MPCG NEWS

शक्ति अभिनंदन अभियान के तहत छात्राओं को दी गई विभिन्न अधिनियमों तथा नवीन कानूनों की जानकारी

MPCG NEWS

Leave a Comment