window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जोखिम से बचने किसान भाईयों से फसल बीमा कराने की अपरी खरीफ फसल का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई - MPCG News

जोखिम से बचने किसान भाईयों से फसल बीमा कराने की अपरी खरीफ फसल का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन 02 जुलाई 2024
जिले में खरीफ फसल का बीमा 01 जुलाई से शुरु हो गया है। उप संचालक कृषि एनपी सुमन ने बताया कि खरीफ की प्रमुख फसल सोयाबीन के लिए 578 रुपये प्रति हेक्टेयर धान सिंचित 1020 रुपये प्रति हेक्टेयर, धान असिंचित 652 रुपये प्रति हेक्टेयर अरहर 680 रुपये प्रति हेक्टेयर उडद 398 रुपये प्रति हेक्टेयर मूंग 542 रुपये प्रति हेक्टेयर व मक्का के लिए 520 रुपये प्रति हेक्टेयर की बीमा प्रीमियम राशि तय की गई है। खरीफ 2024 में सोयाबीन व मक्का पटवारी हल्का स्तर पर अधिसूचित है। पटवारी हल्का में अधिसूचित फसलों की प्रीमियम राशि बैंकों द्वारा काटी जाएगी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना विगत वर्षों से स्वैच्छिक कर दी गई है। जिन किसान भाइयों को फसल बीमा नहीं कराना है ऐसे किसान भाई फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि से 07 दिवस पूर्व अर्थात 24 जुलाई 2024 तक बैंकों को निर्धारित प्रपत्र में सूचित करना होगा कि वह इस वर्ष योजना में सम्मिलित नहीं होना चाहते है। वहीं अधिसूचित क्षेत्र के अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा अपने संबन्धित बैंक कॉमन सर्विस सेंटर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से स्वेच्छिक रूप से करा सकते है। अऋणी कृषक हेतु आवश्यक दस्तावेज फसल बीमा प्रस्ताव फॉर्म आधार कार्ड मोबाइल नम्बर जमा बंदी (भू अधिकार पुस्तिका) बोनी प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज अनिवार्य रहेगा।

Related posts

बिना फिटनेस और परमिट के दौड़ रहीं स्कूल बसें फर्स्ट एड बॉक्स तक नही

MPCG NEWS

*न्यू पांडेडीह निवासी चंदन महतो के पिताजी के देहांत का खबर पाकर उनके आवास पहुंचे जन शक्ति दल के अध्यक्ष श्री सुरज महतो जी*

MPCG NEWS

मध्यप्रदेश सरकार का नवाचार मुख्यमंत्री डॉ यादव ने संपदा 2.0 का किया शुभारंभ जिले में संपदा 2.0 के तहत दस्तावेजों के पंजीयन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण

MPCG NEWS

Leave a Comment