रायसेन। मध्य प्रदेश शासन द्वारा
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन जिले में मूंग खरीदी की नीति का निर्धारण करते हुए 24 जून से 31 जुलाई तक उपज की खरीदी की जाएगी। जिला पिपरा अधिकारी नीरज भार्गव ने बताया कि जिसे लेकर जिले जिले में एक भी फिलहाल मूंग खरीदी केंद्र निर्धारण नहीं किए गए हैं फिलहाल 1 जुलाई सोमवार से जिले के चार सरकारी वेयरहाउस में मूंग की खरीदी की जाएगी। इनमें औबेदुल्लागंज के दीवटिया वेयरहाउस,नूरगंज।इसके अलावा रायसेन सोसाइटी के तहत सागर रोड़ स्थित बम्होरी पठारी वेयरहाउस केंद्र और सिलवानी कृषक सेवा समिति के माध्यम से सरकारी वेयरहाउस में मूंग की खरीदी होगी। जिला पिपरा अधिकारी नीरज भार्गव ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिए 85000 मेट्रिक टन लक्ष्य तय किया गया है। फिलहाल समर्थन मूल्य मूंग खरीदी के लिए 57 मूंग खरीदी केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मूंग खरीदी के लिए8 हजार558 रुपये शासन ने तय किया है।