window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जुलाई माह में विवाह के छह मुहूर्त 17 जुलाई से चार माह के लिए सोएंगे देव - MPCG News

जुलाई माह में विवाह के छह मुहूर्त 17 जुलाई से चार माह के लिए सोएंगे देव

शुक्रोदय के साथ ही 61 दिन बाद आज से फिर

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

शुरू होंगे मांगलिक कार्य
रायसेन. धन वैभव प्रेम सौंदर्य और सुख-समृद्धि के कारक शुक्र ग्रह 29 अप्रैल को अस्त हो गए थे। ज्योतिष राजेश व्यास देवनगर के अनुसार किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य को करने के लिए शुक्र ग्रह का उदित होना बेहद जरूरी है। 29 जून की शाम पश्चिम दिशा में शुक्र का उदय हुआ। इसी के साथ अगले 17 दिन मांगलिक कार्य के लिए खुल गए हैं। आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी पर बुध की राशि मिथुन में शुक्र ग्रह का उदय हुआ है। इस राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है।
शुक्रोदय के साथ विवाह के मुहूर्त भी खुल गए
17 जुलाई से पहले तक कुल मुहूर्त हैं,जिनमें विवाह किए जा सकते है। ज्योतिषाचार्य व्यास धरमशास्त्री पंडित ओमप्रकाश शुक्ला ने बताया कि इन तिथियों में विवाह के अलावा नामकरण जनेऊ मुंडन गृहप्रवेश भूमि पूजन भवन-वाहन आभूषण की खरीदारी करना शुभ होगा। उन्होंने बताया कि विवाह बंधन को सबसे पवित्र रिश्ता कहा गया है। इसलिए इसमें शुभ मुहूर्त का होना जरूरी है।् वहीं शादी के शुभ मुहूर्त के लिए नौ ग्रहों में गुरुए शुक्र और सूर्य का उदित होना भी जरूरी माना गया है। अगर रवि गुरु का संयोग हो तो यह और अधिक सिद्धिदायक और शुभ फलदायी होता है। जुलाई माह में 7, 9, 11, 12, 13 तथा 15 तारीख विवाह आदि के लिए शुभ हैं। 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी के बाद चातुर्मास का आरंभ होगा। जिससे चार महीने तक मांगलिक और शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी।

Related posts

जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

MPCG NEWS

ग्राम का विकास सर्वोपरि, करेंगे मतदान : राकेश कुमार खरे उप सरपंच ग्राम पंचायत जमकुंडा

MPCG NEWS

पुलिस बल उत्तम उपलब्ध नहीं होने के कारण गौहरगंज एसडीएम ने बाइक मड रैली की अनुमति की निरस्त

MPCG NEWS

Leave a Comment