window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); कलेक्टर दुबे के निर्देशानुसार निरीक्षण दल द्वारा कीटनाशक बीज तथा उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का किया जा रहा कलेक्टर दुबे के निर्देशानुसार निरीक्षण दल द्वारा कीटनाशक बीज तथा उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का किया जा रहा है आकस्मिक निरीक्षण। - MPCG News

कलेक्टर दुबे के निर्देशानुसार निरीक्षण दल द्वारा कीटनाशक बीज तथा उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का किया जा रहा कलेक्टर दुबे के निर्देशानुसार निरीक्षण दल द्वारा कीटनाशक बीज तथा उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का किया जा रहा है आकस्मिक निरीक्षण।

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन 27 जून 2024
कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्शानुसार सम्पूर्ण जिले में उप संचालक कृषि एनपी सुमन के निर्देशन में जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा कीटनाशक बीज तथा उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण कर जांच की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा विकासखंड औबेदुल्लागंज अंतर्गत कीटनाशक बीज तथा उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिला स्तरीय दल द्वारा मैसर्स – वेदिका कृषि सेवा केन्द्र उपाध्याय कृषि सेवा केन्द्र शुभम कृषि सेवा केन्द्र औबेदुल्लागंज चौहान ट्रेडर्स सांई ट्रेडिंग गौहरगंज
पटेल एण्ड संस हार्दिक इंटरप्राईजेज
खण्डेलवाल ट्रेडर्स मंडीदीप के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर विक्रय एवं भंडारण
संबंधी दस्तावेज जैसे -विक्रय लायसेंस बिल बुक स्टॉक पंजी आदि का अवलोकन किया गया।
जिसमें मैसर्स वेदिका कृषि सेवा केन्द्र पर वैद्य लायसेंस नहीं पाया गया जिस पर प्रतिष्ठान को
दल द्वारा मौके पर सील कर पंचनामा तैयार किया गया। मैसर्स – उपाध्याय कृषि सेवा केन्द्र
औबेदुल्लागंज एवं चौहान ट्रेडर्स गौहरगंज के विक्रय संबंधी दस्तावेज अपूर्ण पाये गये जिनको
नियमानुसार कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

Experts wants us to stop using the Terminator to talk about AI

MPCG NEWS

अनुच्छेद_370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाएं SC के मामले में केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट

MPCG NEWS

खुदाई में मिले सोने के 240 सिक्के चुराने के आरोप में अब 4 पुलिसकर्मियों का नार्को टेस्ट होगा** 

MPCG NEWS

Leave a Comment