window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); शिवराज मामा के मोदी राज में नींनोद की दिव्यांग छात्रा बेहद परेशान - MPCG News

शिवराज मामा के मोदी राज में नींनोद की दिव्यांग छात्रा बेहद परेशान

3 साल से जनसुनवाई में दे चुकी सैकड़ो

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

आवेदन पर उसकी सुनवाई नहीं
रायसेन। जनपद पंचायत सांची की ग्राम पंचायत नींनोद की एक दिव्यांग छात्रा ट्राई साइकिल ना मिलने से परेशान है। वह पिछले तीन सालों से कलेक्ट्रेट कार्यालय के जनसुनवाई में सैकड़ो अर्जियां दे चुकी है ।इसके बावजूद भी कलेक्टर ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। जिससे नीनोद निवासी कक्षा 12वीं की छात्रा बेहद परेशान है ।उसने मीडिया कर्मियों के सामने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि घर से हायर सेकेंडरी स्कूल दीवानगंज की दूरी 12 किलोमीटर है। गांव का रास्ता भी ऊबड़ खाबड़ और खराब है। जिससे वह घर से स्कूल की दूरी तय करने में उसे बेहद परेशानी झेना पड़ती है। उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा से गुहार लगाई है कि शिवराज मामा मुझे जल्द ट्राई साइकिल दिलाएं। इस बार उसकी 12 वीं बोर्ड परीक्षा है।रोजाना स्कूल आवागमन में उसकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

Related posts

पुरुष 25 किमी तो महिला अभ्यर्थियों से लगवाई 15 किमी की स्लो दौड़, गर्मी उमस में छह अभ्यर्थी गश्त खाकर गिरे मौजूद डॉक्टरों ने किया इलाज

MPCG NEWS

एनएसएस के सात दिवसीय शिविर विशेष का समापन

MPCG NEWS

ग्राम के विकास से ग्रामीणों में आक्रोश, ग्रामीणों का आरोप जनप्रतिनिधियों के घर के पास हो रहा विकास।

MPCG NEWS

Leave a Comment